IND vs PAK: पाकिस्तान को ले डूबेगा ओवर कॉन्फिडेंस! कप्तान सलमान आगा के बाद हेड कोच के बड़े बोल, जानें क्या कहा

IND vs PAK: पाकिस्तान को ले डूबेगा ओवर कॉन्फिडेंस! कप्तान सलमान आगा के बाद हेड कोच के बड़े बोल, जानें क्या कहा


एशिया कप में पाकिस्तान अपना पहला मैच 12 सितंबर को ओमान के साथ खेलेगा. उसके 2 दिन बाद पाक टीम को टीम इंडिया से भिड़ना है. इस हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम में हलचल तेज हो गई है. पहले कप्तान सलमान आगा बातों-बातों में टीम इंडिया को चुनौती दे चुके हैं, दूसरी ओर अब कोच माइक हेसन ने उस पहलू के बारे में बताया है, जो पाक टीम को भारत पर जीत दिला सकता है.

ओमान के खिलाफ मैच से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में माइक हेसन ने पाकिस्तान के गेंदबाजी अटैक की तारीफ की. वो खासतौर पर मोहम्मद नवाज से काफी उम्मीद कर रहे हैं.

माइक हेसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “जब आपके पास इस दर्जे के रिस्ट स्पिनर हों, तो पिच का महत्व ज्यादा मायने नहीं रखता. हमारी टीम की खासियत ये है कि टीम में 5 स्पिन गेंदबाज हैं. हमारे पास मोहम्मद नवाज हैं, जो अभी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाज हैं. टीम में वापस आने के बाद पिछले 6 महीनों में उन्हें उसी लिहाज से रैंकिंग दी गई है.”

कोच ने यह भी बताया कि कप्तान सलमान आगा भी गेंदबाजी कर सकते हैं. पाक टीम के पास कई सारे स्पिन गेंदबाजी विकल्प हैं और माइक हेसन उम्मीद कर रहे हैं कि UAE की पिच उनके लिए मददगार रहेंगी. उन्होंने साथ ही तेज गेंदबाजों पर भी भरोसा दिखाते हुए कहा कि टीम में 5 प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज भी हैं.

पाक टीम को ये ओवर कॉन्फिडेंस कहीं ले न डूबे, क्योंकि यूएई के खिलाफ मैच में कुलदीप यादव 4 विकेट लेकर दिखा चुके हैं कि वो भी यहां गिल्ली-डंडा खेलने नहीं आए हैं. भारत के पास कुलदीप के अलावा अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती भी हैं.

मोहम्मद नवाज पर इतना भरोसा क्यों?

कोच माइक हेसन पर इतना भरोसा दिखा रहे हैं क्योंकि इस साल वो 11 मैचों में 20 विकेट चटका चुके हैं और उनका इकॉनमी रेट भी 7 से नीचे का रहा है. नवाज अभी UAE और अफगानिस्तान के खिलाफ ट्राई सीरीज में 10 विकेट चटका कर आए हैं. वो इस साल पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा टी20 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज भी बने हुए हैं.

यह भी पढ़ें:

टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव या पाकिस्तान के कप्तान सलमान, कौन ज्यादा अमीर, जानिए दोनों का नेटवर्थ



Source link

Leave a Reply