गुरदासपुर में बुधवार को दलजीत दोसांझ की सांझ फाउंडेशन और ग्लोबल सिख संस्था ने रावी दरिया के टूटे धुस्सी बांधों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। साथ ही 10 गांवों के पुनर्वास का काम भी शुरू कर दिया। दीनानगर के गांव ठट्ठी फरीदपुर में क्षतिग्रस्त धुस्स
.
सांझ फाउंडेशन की सोनाली सिंह और ग्लोबल सिख संस्था के अमरप्रीत सिंह ने एसडीएम जसपिंदर सिंह की मौजूदगी में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि पंजाब में जहां भी जरूरत होगी, क्षतिग्रस्त धुस्सी बांध और सड़कों की मरम्मत की जाएगी।

दीनानगर में मदद करती दलजीत दोसांझ की टीम।
14 जगहों पर धुस्सी बांध टूटा दीनानगर में 14 जगहों पर धुस्सी बांध टूटा है। मकौड़ा पत्तन में प्रशासन ने मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। एसडीएम जसपिंदर सिंह ने कहा कि प्रशासन इन संस्थाओं को पूरी तकनीकी मदद देगा। रमदास इलाके में बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया गया है। पानी उतरने के बाद ही नुकसान का सही आकलन हो सकेगा।
सोनाली सिंह ने कहा कि पंजाब दलजीत सिंह के साथ है और दलजीत पंजाब के साथ हैं। अमरप्रीत सिंह ने कहा कि दोनों संस्थाएं मिलकर इस नेक कार्य को पूरा करेंगी।