भारत के खिलाफ जहर उगलने से पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी बाज नहीं आ रहे हैं. एक बार फिर एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच से पहले अफरीदी का एक विवादित बयान वायरल हो रहा है. अफरीदी एक वायरल वीडियो में कहते हुए दिख रहे हैं कि भारत में खिलाड़ियों को घर जलाने की धमकी मिलती है.
भारत बनाम पाकिस्तान मैच के बहिष्कार की मांग उठ रही थी क्योंकि पहलगाम हमले के तार पाकिस्तान से जुड़े थे, जिसमें आतंकवादियों ने 26 भारतीय लोगों को मारा था. इसके बाद भी शाहिद अफरीदी ने भारत के खिलाफ जहर उगला था. और अब जब भारत बनाम पाकिस्तान मैच होने में कुछ दिन बचे हैं, एक बार फिर उन्होंने ऐसा ही जहरीला बयान दिया है.
शाहिद अफरीदी ने क्या कहा
पाकिस्तान के मीडिया चैनल समा टीवी पर बोलते हुए शाहिद अफरीदी ने ये अनर्गल बातें कही. इसमें वह कहते हुए दिख रहे हैं कि भारत में खिलाड़ियों को घर जलाने की धमकी मिलती है. वह यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि कुछ खिलाड़ी तो जन्म से खुद को हिंदुस्तानी साबित करने में लगे हैं.
Shahid Afridi taunt Irfan Pathan ‼️#AsiaCup2025 #AsiaCup #INDvPAK
— Cricket Lovers (@Criclovers554) September 11, 2025