Asia Cup 2025: भारत जीता एशिया कप में पहला मैच तो ‘रोने’ लगे पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक! देखें वीडियो

Asia Cup 2025: भारत जीता एशिया कप में पहला मैच तो ‘रोने’ लगे पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक! देखें वीडियो


सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 की शुरुआत ऐतिहासिक जीत के साथ की. पहले मैच में टीम ने यूएई को 9 विकेट से हराया. कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी ने यूएई को 57 रनों पर ढेर कर दिया, जिसके बाद लक्ष्य को 4.3 में हासिल किया. ये टी20 इतिहास में भारत की सबसे बड़ी जीत (सबसे ज्यादा गेंदें बची रहने के आधार पर) है. इस पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने प्रतिक्रिया दी.

भारत की इस जीत से पाकिस्तान टीम में जरूर डर का माहौल है, जो मिस्बाह उल हक के चेहरे पर भी साफ दिखा. दरअसल दोनों टीमें ग्रुप ए में शामिल हैं और भारत का अगला मैच पाकिस्तान के साथ ही है. भारत को जिस तरह यूएई के खिलाफ जीत मिली, मिस्बाह उससे बिल्कुल भी खुश नहीं हैं. उनके अनुसार यूएई ने आसानी से हार मान ली जबकि पिच बिल्कुल भी मुश्किल नहीं थी.

भारत की ऐतिहासिक जीत पर मिस्बाह ने क्या कहा?

एशिया कप 2025 के लिए मिस्बाह उल हक पाकिस्तानी टीवी चैनल पर एक्सपर्ट के तौर पर काम कर रहे हैं. भारत की जीत को लेकर उन्होंने कहा, “पॉवरप्ले के बाद 2 विकेट गिरे थे, यूएई अच्छी स्थिति में लग रही थी. लेकिन इसके बाद उनकी पूरी टीम बिखर गई. मिडिल ओवरों के लिए यूएई के पास कोई प्लान नहीं था. कुलदीप यादव को किसी भी गेंदबाज ने समझने की कोशिश नहीं की. सब बस हिट लगाने के चक्कर में आउट हो गए, जबकि पिच पर कुछ खास मुश्किल नहीं थी.”


सिर्फ मिस्बाह उल हक की ये बातें नहीं बल्कि इसे बोलकर उनके चेहरे पर जो भाव था, उससे साफ पता चल रहा था कि भारत की जीत से उन्हें कितनी मिर्ची लगी है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 में अपना पहला मैच आज, शुक्रवार को ओमान के साथ खेलेगी. इसके बाद भारत बनाम पाकिस्तान मैच 14 सितंबर को दुबई में ही खेला जाएगा, जहां भारत ने यूएई को करारी शिकस्त दी.

पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर भारत

भारत को पॉइंट्स टेबल में पछाड़ना अब पाकिस्तान के लिए भी बहुत मुश्किल है, क्योंकि इस बड़ी जीत के साथ टीम इंडिया का नेट रन रेट +10.483 का हो गया है. इस ग्रुप का आज दूसरा मैच पाकिस्तान और ओमान के बीच है. ग्रुप बी में अफगानिस्तान और बांग्लादेश 1-1 जीत के साथ अंक तालिका में क्रमश पहले और दूसरे स्थान पर है.





Source link

Leave a Reply