Weight Loss Tips: मोटापा कम करने के लिए क्या करना चाहिए, योग या फिर जिम?

Weight Loss Tips: मोटापा कम करने के लिए क्या करना चाहिए, योग या फिर जिम?


Weight Loss Tips: बढ़ता वजन न केवल हमारी पर्सनैलिटी को प्रभावित करता है, बल्कि डायबिटीज, हाई बीपी और हार्ट डिज़ीज जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा भी बढ़ा देता है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि मोटापा कम करने के लिए क्या बेहतर है, योग या फिर जिम?

इस पर फिटनेस कोच शिवांगी देसाई कहती हैं कि दोनों के अपने फायदे हैं, लेकिन यह आपकी बॉडी टाइप, लाइफस्टाइल और फिटनेस गोल्स (Fitness Goal) पर निर्भर करता है कि आपके लिए कौन सा ऑप्शन सही रहेगा.

ये भी पढ़े-  Overhydration Risk: क्या आप जरूरत से ज्यादा पानी पी रहे हैं? कितना पीना चाहिए…जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

योग

योग केवल शारीरिक एक्सरसाइज नहीं है, बल्कि यह शरीर और मन दोनों को संतुलित करता है. योगासन (Yoga) करने से न सिर्फ कैलोरी बर्न होती है बल्कि मेटाबॉलिज़्म भी तेज होता है. प्राणायाम और ध्यान मानसिक तनाव को कम करके वजन घटाने में मदद करते हैं.

  • योग से लचीलापन और स्टैमिना बढ़ता है.
  • हार्मोनल असंतुलन को कंट्रोल करने में मदद करता है.
  • लॉन्ग टर्म में वजन कम करने के लिए बेहद असरदार है.

जिम

अगर आप तेजी से वजन कम करना चाहते हैं तो जिम एक बेहतर विकल्प हो सकता है. जिम (Gym) में कार्डियो, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और हाई-इंटेंसिटी वर्कआउट से ज्यादा कैलोरी बर्न होती है. इससे न केवल फैट कम होता है, बल्कि मसल्स भी मजबूत होते हैं.

  • रोजाना 30 मिनट जिम सेशंस से तेजी से फैट लॉस होता है.
  • मसल्स मास बढ़ने से मेटाबॉलिज़्म हाई रहता है.
  • जिम से एनर्जी लेवल और फिटनेस दोनों बढ़ते हैं.

योग और जिम बेहतर कौनसा है

अगर आप लॉन्ग-टर्म और सस्टेनेबल रिजल्ट चाहते हैं तो योग और जिम दोनों को मिलाकर अपनाना सबसे अच्छा है. सुबह योग और शाम को जिम करने से शरीर को डिटॉक्स, स्ट्रॉन्ग और एनर्जेटिक बनाया जा सकता है.

  • योग मानसिक शांति और हार्मोनल बैलेंस देता है.
  • जिम तेजी से कैलोरी बर्न करके वजन घटाता है.
  • दोनों का कॉम्बिनेशन मोटापा कम करने का परफेक्ट फॉर्मूला है.

अगर आप सोच रहे हैं कि मोटापा कम करने के लिए योग करें या जिम, तो इसका जवाब है, आपकी बॉडी और गोल्स पर डिपेंड करता है. जिन्हें स्लो और सस्टेनेबल रिजल्ट चाहिए वे योग चुनें और जिन्हें जल्दी फैट लॉस चाहिए वे जिम जाएं.

इसे भी पढ़ें- तुरंत छोड़ दें ये 8 आदतें वरना खराब हो जाएगा पाचन तंत्र, दिक्कत होने पर नजर आते हैं ऐसे लक्षण

Disclaimer: यह जानकारी रिसर्च स्टडीज और विशेषज्ञों की राय पर आधारित है. इसे मेडिकल सलाह का विकल्प न मानें. किसी भी नई गतिविधि या व्यायाम को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर या संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

Leave a Reply