Religious Tourism in India: श्रद्धा और सफर का संगम, धार्मिक स्थलों पर बढ़ी भीड़ और होटल बुकिंग में जबरदस्त रौनक

Religious Tourism in India: श्रद्धा और सफर का संगम, धार्मिक स्थलों पर बढ़ी भीड़ और होटल बुकिंग में जबरदस्त रौनक


Religious Tourism in India: भारत में धार्मिक पर्यटन हमेशा से लोगों की आस्था और विश्वास का प्रतीक रहा है. लेकिन पिछले कुछ समय से इसमें जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. यानी लोग धार्मिक स्थलों की ओर आकर्षित हो रहे हैं. इतना ही नहीं कई लोग hotel booking, homestay और service apartments जैसी सुविधाओं की मांग कर रहे हैं. आस्था और आराम का यह संगम होटल इंडस्ट्री में नई ऊर्जा लेकर आया है.

2024-25 में होटल की बुकिंग बढ़ी

जानकारी के मुताबिक, धार्मिक स्थलों पर होटल में बुकिंग अब 19 फीसदी बढ़ गई है. इसका सीधा मतलब है कि लोग सिर्फ दर्शन करने नहीं, बल्कि पूरे आराम और सुविधा के साथ अपनी यात्रा पूरी करना चाहते हैं.

  • 71 प्रतिशत यात्रियों ने उन कमरों की बुकिंग की है, जिसका किराया 4,500 है.
  • 24 प्रतिशत यात्रियों ने 7,000 से 10,000 तक के होटलों को बुक किया है.
  • 23 प्रतिशत यात्रियों ने 10,000 से अधिक किराए वाले होटल बुक किए हैं.
  • ये आंकड़े साफ बताते हैं कि religious tourism अब केवल सस्ती यात्राओं तक सीमित नहीं रहा, बल्कि लोग सुविधा और लग्जरी पर भी खर्च करने लगे हैं.

ये भी पढ़े- अपने पेट के साथ बना रहे हैं ट्रैवलिंग का प्लान, ध्यान रखें ये जरूरी बातें

होमस्टे और सर्विस अपार्टमेंट्स की बढ़ती डिमांड

धार्मिक पर्यटन की बढ़ती लोकप्रियता का असर homestay booking और service apartments पर भी दिखाई दे रहा है. यात्री अब केवल होटलों तक सीमित नहीं रह गए, बल्कि परिवार और दोस्तों के साथ अधिक आरामदायक और निजी माहौल पसंद कर रहे हैं.

ये शहर बने धार्मिक पर्यटन के हॉटस्पॉट

  • प्रयागराज
  • वाराणसी
  • अयोध्या
  • पुरी
  • उज्जैन
  • तिरुपति
  • इन शहरों में सबसे ज्यादा होटल बुकिंग हो रही है.

आस्था और पर्यटन का नया मिलन

आजकल धार्मिक यात्रा केवल पूजा-पाठ तक सीमित नहीं रही, बल्कि लोग इसे एक छुट्टियों के जैसा भी समझने लगे हैं. इसके अलावा होटल और ट्रैवल इंडस्ट्री भी कई तरह के डिस्काउंट और पैकेज देने लगे हैं.

धार्मिक स्थलों पर बढ़ती भीड़ और होटल बुकिंग का यह ट्रेंड साफ बताता है कि भारत में religious travel अब नई ऊचाइयों पर पहुच रहा है. श्रद्धा और सफर का यह संगम न सिर्फ यात्रियों के लिए सुखद है, बल्कि होटल और टूरिज़्म इंडस्ट्री के लिए भी नई संभावनाएखोल रहा है.

ये भी पढ़े- Travel Tips: दुबई पहुंच गए हैं…तो भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना खानी पड़ेगी जेल की हवा



Source link

Leave a Reply