भारत या दुबई! कहां सस्ता मिलेगा iPhone 17? जानिए कहां से खरीदना होगा बेस्ट

भारत या दुबई! कहां सस्ता मिलेगा iPhone 17? जानिए कहां से खरीदना होगा बेस्ट


iPhone 17 Price in Dubai vs India: Apple ने हाल ही में अपनी नई iPhone 17 सीरीज़ लॉन्च की है जो दुनियाभर में टेक लवर्स के बीच चर्चा का बड़ा विषय बनी हुई है. हर बार की तरह इस बार भी लोगों के मन में एक ही सवाल है आखिर iPhone 17 भारत में खरीदना ज्यादा फायदेमंद रहेगा या फिर दुबई से लाना बेहतर विकल्प होगा? आइए जानते हैं पूरी जानकारी.

भारत में iPhone 17 की कीमत

एप्पल ने भारत में iPhone 17 की शुरुआती कीमत 82,900 रुपये (256GB बेस वेरिएंट) रखी है. 512GB वेरिएंट की कीमत 1,02,900 रुपये तक जाती है. टॉप मॉडल यानी iPhone 17 Pro Max (2TB वेरिएंट) की कीमत करीब 2,29,900 रुपये रखी गई है. भारत में iPhones हमेशा थोड़ा महंगे रहते हैं. इसकी वजह है आयात शुल्क, GST और अन्य टैक्स जो कीमत में करीब 30-35% तक इज़ाफा कर देते हैं.

दुबई में iPhone 17 की कीमत

दुबई (यूएई) एप्पल प्रोडक्ट्स के लिए लंबे समय से शॉपिंग का हॉटस्पॉट रहा है. यहां iPhone 17 की शुरुआती कीमत लगभग 3,399 दिरहम (लगभग 77,000 रुपये) से शुरू होती है. यानी भारत की तुलना में यहां कीमतें 5,000 से 7,000 रुपये तक कम हैं. इसके अलावा दुबई में iPhone पर कोई VAT या इंपोर्ट ड्यूटी ज्यादा नहीं लगती जिससे कीमत अपेक्षाकृत कम रहती है.

कहां है असली फायदा?

भारत में खरीदने के फायदे

  • आसान EMI और बैंक ऑफर्स.
  • एप्पल इंडिया का पूरा वारंटी और सर्विस सपोर्ट.
  • खरीद के बाद रिटर्न और एक्सचेंज का विकल्प.

दुबई से खरीदने के फायदे

  • कीमत कम (भारत से लगभग 5-10% सस्ता).
  • नई सीरीज़ सबसे पहले उपलब्ध होती है.
  • ट्रैवल के दौरान खरीदने पर टैक्स-फ्री शॉपिंग का लाभ.

वारंटी और सर्विस का फर्क

कई बार लोग दुबई से iPhone खरीदकर भारत में इस्तेमाल करना चाहते हैं. ऐसे में जानना जरूरी है कि एप्पल ग्लोबल वारंटी तो देता है, लेकिन कुछ मामलों में रिपेयर और पार्ट रिप्लेसमेंट के लिए देशवार शर्तें लागू हो सकती हैं. भारत में आधिकारिक तौर पर खरीदा iPhone हमेशा ज्यादा सुरक्षित विकल्प माना जाता है.

यह भी पढ़ें:

Apple vs Google: iPhone 17 और Pixel 10 में कौन है बेस्ट फ्लैगशिप फोन, कंपैरिजन से समझें पूरा जोड़ गणित



Source link

Leave a Reply