DSSSB Forest Guard Recruitment 2025: दिल्ली में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने वन एवं वन्यजीव विभाग में फॉरेस्ट गार्ड पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. यह भर्ती उन युवाओं के लिए खास अवसर है, जो 12वीं पास हैं और प्रकृति व जंगलों की सुरक्षा के काम में योगदान देना चाहते हैं.
बताते चलें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 16 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक अभ्यर्थी DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट https://dsssb.delhi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए फटाफट आवेदन कर लें क्योंकि लास्ट डेट बेहद करीब है.
कितने पदों पर होगी भर्ती?
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 52 पदों पर नियुक्ति होगी. इनमें से 19 पद सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए हैं, 18 पद अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों के लिए रखे गए हैं. अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के उम्मीदवारों को 6 पद, अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग को 5 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों को 4 पद दिए जाएंगे. यानी यह भर्ती सभी वर्गों के युवाओं के लिए अवसर लेकर आई है.
क्या है जरूरी पात्रता?
फॉरेस्ट गार्ड पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का 12वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए. आयु की गणना 16 सितंबर 2025 के आधार पर की जाएगी. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
फिजिकल स्टैंडर्ड्स
फॉरेस्ट गार्ड की नौकरी के लिए शारीरिक रूप से फिट होना जरूरी है. पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 163 सेंटीमीटर और छाती 84 सेंटीमीटर होनी चाहिए, जिसमें 5 सेंटीमीटर का फुलाव होना अनिवार्य है. महिला उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए. दौड़ने की क्षमता भी चयन प्रक्रिया का अहम हिस्सा है. पुरुष उम्मीदवारों को 25 किलोमीटर की दौड़ 4 घंटे में पूरी करनी होगी जबकि महिलाओं को 16 किलोमीटर की दौड़ 4 घंटे में पूरी करनी होगी.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये जमा करना होगा. वहीं एससी, एसटी, पीएच और महिला उम्मीदवारों को किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकेगा.
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा. परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQ) पर आधारित होगी. दो घंटे की इस परीक्षा में कुल 200 सवाल पूछे जाएंगे. हर सवाल एक अंक का होगा और गलत जवाब देने पर 0.25 अंक काटे जाएंगे.
परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति, अंकगणितीय योग्यता, हिंदी भाषा और समझ तथा अंग्रेजी भाषा और समझ से संबंधित सवाल शामिल होंगे. हर सेक्शन से 40-40 सवाल पूछे जाएंगे, यानी कुल पांच सेक्शन होंगे.
कितनी मिलेगी सैलरी
फॉरेस्ट गार्ड पद पर चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-3, ग्रुप-सी के तहत वेतन दिया जाएगा. शुरुआती सैलरी 21,700 रुपये होगी, जो समय के साथ बढ़कर अधिकतम 69,100 रुपये तक पहुंच सकती है. इसके अलावा उम्मीदवारों को अन्य सरकारी भत्ते और सुविधाएं भी मिलेंगी.
यह भी पढ़ें – BPSC Exam: BPSC 71वीं प्रीलिम्स कल, देर से पहुंचे तो नहीं मिलेगी एंट्री; नियम तोड़े तो 5 साल का बैन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI