भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में बड़ा पद मिल सकता है. 28 सितंबर को BCCI की वार्षिक आम बैठक (BCCI AGM 2025) होने वाली है, जिसके लिए पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने हरभजन सिंह को अपना प्रतिनिधि घोषित किया है. द इंडियन एक्स्प्रेस के मुताबिक हरभजन सिंह इस बैठक का हिस्सा होंगे. इससे पहले क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल, सौरव गांगुली को अपना प्रतिनिधि घोषित कर चुका है. 28 सितंबर, वही दिन है जब BCCI के चुनाव होने हैं, जिसमें अध्यक्ष पद पर नई नियुक्ति भी होनी है.
हरभजन सिंह को इससे पहले पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन का सलाहकार नियुक्त किया गया था. ये पहली बार होगा जब वो राज्य क्रिकेट संघ के प्रतिनिधि के रूप में नजर आएंगे. सभी राज्य क्रिकेट संघों को नोटिस भेजा जा चुका है कि अपना-अपना प्रतिनिधि घोषित करने की आखिरी तारीख 12 सितंबर होगी.
वहीं चुनाव अधिकारी ने आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 सितंबर से बढ़ाकर 21 सितंबर कर दी है. यदि कोई उम्मीदवार चाहे तो 23 सितंबर तक अपना नाम वापस ले सकता है और चुनाव 28 सितंबर को होंगे. इसी दिन एशिया कप 2025 का फाइनल भी खेला जाना है. 28 सितंबर को होने वाली बैठक में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष पदों पर फैसला लिया जाना है.
कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने रघुराम भट्ट, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने संजय नाइक को अपना प्रतिनिधि बनाया है. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से पूर्व IPL चेयरमैन अरुण सिंह धूमल और उत्तर प्रदेश की ओर से राजीव शुक्ला इस वार्षिक आम बैठक में मौजूद रहेंगे.
हाल ही में पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का नाम BCCI प्रेसिडेंट पद से जोड़ा जा रहा था. उन अटकलों ने खूब जोर पकड़ा हुआ था कि सचिन को अगला बीसीसीआई अध्यक्ष चुना जा सकता है, लेकिन हाल ही में उनकी कंपनी ‘SRT सपोर्ट मैनेजमेंट’ ने साफ किया था कि सचिन तेंदुलकर को बीसीसीआई अध्यक्ष पद मिलने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है और यह सब झूठ है.
यह भी पढ़ें:
क्या एशिया कप में अब भी रद्द हो सकता है भारत-पाकिस्तान मैच, कौन लेता है ये फैसला? जानें क्या है नियम