YouTube वीडियो पर 1,200 व्यूज आ जाए तो क्रिएटर्स को कितना पैसा मिलता है? जानिये कमाई का पूरा हिसाब

YouTube वीडियो पर 1,200 व्यूज आ जाए तो क्रिएटर्स को कितना पैसा मिलता है? जानिये कमाई का पूरा हिसाब


कंटेट क्रिएटर्स को यूट्यूब पर अच्छी कमाई होती है और उन्हें खूब फेम भी मिलता है. इसी का नतीजा है कि अब पहले की तुलना में कहीं ज्यादा संख्या में लोग क्रिएटर बन रहे हैं. अगर आप भी क्रिएटर हैं या नया चैनल बनाकर कंटेट अपलोड करना चाहते हैं तो आपको कमाई का अंदाजा होना जरूरी है. इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि यूट्यूब से कमाई कैसे होती है और 1,200 व्यूज आने पर कंपनी कितना पैसा देती है.

1,200 व्यूज पर कितना पैसा देती है यूट्यूब?

यूट्यूब पर कमाई का हिसाब फिक्स नहीं है. इस वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर कई चीजें कमाई को प्रभावित करती है. फिर भी एक अनुमान के तौर पर यूट्यूब भारत में 1,000 व्यूज के लिए लगभग 54 रुपये देती है. अगर आपका चैनल मॉनेटाइज है तो आप किसी वीडियो पर 1,200 व्यूज आने पर लगभग 65 रुपये कमा सकते हैं.

इन चीजों पर निर्भर करती है कमाई

यूट्यूब वीडियो से होने वाली कमाई कई चीजों पर निर्भर है. इनमें से एक Cost Per Mille (CPM) है. क्रिएटर्स के लिए इसका मतलब है कि उनके कंटेट पर 1,000 Ads इंप्रेशन के लिए विज्ञापनदाता कितना पैसा देता है. विदेशों की तुलना में भारत में यह रकम कम होती है. यहां CPM लगभग 42-170 रुपये तक है. इसके अलावा कंटेट के टाइप और दर्शकों की लोकेशन से भी कमाई प्रभावित होती है. मसलन हेल्थ और फिटनेस वीडियो पर ज्यादा कमाई होती है तो व्लॉगिंग पर कम पैसा मिलता है. इसी तरह अगर किसी वीडियो को अमेरिका जैसे विकसित देशों के दर्शक देखते हैं तो भी यूट्यूब ज्यादा पैसा देती है. इसी तरह अगर किसी वीडियो पर दिख रहे विज्ञापन पर दर्शक क्लिक करते हैं तो क्रिएटर्स को ज्यादा कमाई होती है. ज्यादा एंगेजमेंट वाले वीडियो पर भी यूट्यूब ज्यादा कमाई का मौका देती है. 

ये भी पढ़ें-

जापान घूमने से लेकर बाईक खरीदने तक, आईफोन 17 की कीमत में हो सकते हैं ये कई काम



Source link

Leave a Reply