India vs Pakistan In Asia Cup: भारत ने एशिया कप 2025 में जीत के साथ आगाज किया है. 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ मैच में टीम इंडिया ने 9 विकेट से एक बड़ी जीत हासिल की. अब एशिया कप में भारत की अगली टक्कर पाकिस्तान के साथ होने वाली है. भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एशिया कप में आंकड़ों पर नजर डाले तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी है. लेकिन टीम से जीत की उम्मीद तो हर किसी देश को रहती है. वहीं पाकिस्तान के साथ ऐसा नहीं है. टीम के पूर्व कप्तान ने मैच से पहले ऐसा बयान दिया है, जिससे ऐसा लग रहा है कि उन्होंने पाकिस्तान की हार पहले ही मान ली है.
‘पाकिस्तान पर 30 सालों का दबाव’
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ (Rashid Latif) ने भारत-पाकिस्तान मैच पर पीटीआई से बात करते हुए कहा कि ‘हम भावुक और ज्यादा उत्साहित हो जाते हैं और एक ही बार में सबकुछ कर लेना चाहते हैं’. राशिद लतीफ ने आगे कहा कि ‘हम भारत के खिलाफ मैच को ज्यादा आगे नहीं ले जा पाते और इसी वजह से पाकिस्तान की मैच में हार जाता है. वहीं भारतीय टीम हमेशा पिच को देखते हुए और मैच की कंडीशन के मुताबिक खेलती है, इसलिए भारत जीत जाता है’. पूर्व पाक कप्तान ने आगे बताया कि ‘पाकिस्तान के ऊपर पिछले 30 सालों का दबाव है और भारत इस एशिया कप में पूरी तरह इस बात का फायदा उठा सकता है’.
हार्दिक पांड्या से डर रहा पाकिस्तान
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर राशिद लतीफ ने टीम इंडिया के प्लेयर्स की तारीफ करते हुए कहा कि ‘हार्दिक पांड्या एक खतरनाक प्लेयर हैं. मिडिल ऑर्डर में आने वाले बल्लेबाज और आखिर में आने वाले खिलाड़ी मैच का रुख पूरी तरह से पलट सकते हैं. पांड्या ने ऐसा एक बार नहीं, बल्कि कई बार किया है, इसी वजह से पांड्या को एक्स-फैक्टर भी कहा जाता है’.
यह भी पढ़ें
Asia Cup 2025: बीच एशिया कप में इस भारतीय खिलाड़ी का बड़ा फैसला, टीम इंडिया का छोड़ा साथ! जानिए वजह