उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य की सुरक्षा व्यवस्था और आपदा प्रबंधन को और मजबूत बनाने के लिए होमगार्ड विभाग में अब तक की सबसे बड़ी भर्ती का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में शुरू होने वाले इस भर्ती अभियान में कुल 44 हजार से अधिक पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. यह सिर्फ एक भर्ती प्रक्रिया नहीं, बल्कि प्रदेश की सुरक्षा प्रणाली को नई दिशा देने वाला कदम माना जा रहा है.
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य राज्य में सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ाना और आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने की क्षमता को और बेहतर बनाना है. भर्ती प्रक्रिया को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इससे योग्य और सक्षम उम्मीदवारों को सामने आने का अवसर मिले. खास बात यह है कि यह भर्ती आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों से पहले शुरू की जाएगी, ताकि चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद रहे.
सिर्फ जवान ही नहीं, बड़े पद भी होंगे शामिल
इस भर्ती अभियान में केवल होमगार्ड जवान ही नहीं, बल्कि उच्च पदों पर भी भर्तियां की जाएंगी. जानकारी के अनुसार, 43,327 होमगार्ड के अलावा 2314 प्लाटून कमांडर, 783 कंपनी कमांडर और 770 सहायक कंपनी कमांडर के पदों पर भी योग्य उम्मीदवारों को मौका दिया जाएगा. इससे संगठन की नेतृत्व क्षमता और प्रबंधन में भी मजबूती आएगी.
नया भर्ती बोर्ड करेगा चयन
अभी तक होमगार्ड भर्ती मंडल स्तर पर होती थी, जिस पर पारदर्शिता को लेकर सवाल उठते रहे. इसे दूर करने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में हुई समीक्षा बैठक में अलग भर्ती बोर्ड बनाने और नई नियमावली तैयार करने के निर्देश दिए हैं. इससे भर्ती प्रक्रिया ज्यादा निष्पक्ष और पारदर्शी होगी, और सभी उम्मीदवारों को बराबरी का अवसर मिलेगा.
लिखित परीक्षा और आपदा प्रबंधन का अनुभव
भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. परीक्षा में अच्छे अंक पाने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता मिलेगी. इसके अलावा, जिन उम्मीदवारों के पास आपदा प्रबंधन से जुड़ा अनुभव या प्रशिक्षण होगा, उन्हें भी खास तरजीह दी जाएगी. इसका मकसद यह है कि संगठन सिर्फ सुरक्षा ही नहीं, बल्कि प्राकृतिक आपदाओं और अन्य संकट की परिस्थितियों से भी मजबूती से निपट सके.
योग्यता और शैक्षणिक मानदंड
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं पास होना जरूरी है. इससे यह सुनिश्चित होगा कि चयनित उम्मीदवारों के पास बुनियादी ज्ञान और क्षमता मौजूद हो. साथ ही, शारीरिक फिटनेस भी एक अहम मानक होगी, क्योंकि होमगार्ड का काम लगातार मेहनत और सतर्कता की मांग करता है.
यह भी पढ़ें – BPSC Exam: BPSC 71वीं प्रीलिम्स कल, देर से पहुंचे तो नहीं मिलेगी एंट्री; नियम तोड़े तो 5 साल का बैन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI