Egg Freezing Process: आजकल करियर, पढ़ाई और पर्सनल गोल्स के कारण कई महिलाएं मां बनने का फैसला देर से लेना चाहती हैं. ऐसे में “egg freezing” यानी अंडे फ्रीज करना एक विकल्प बन गया है. लेकिन अक्सर यह सवाल सामने आता है कि सही उम्र कौन-सी है 30 की उम्र या 40 की उम्र?. चलिए आपको बताते हैं कि इसको लेकर रिसर्च और एक्सपर्ट क्या कहते हैं.
उम्र और एग्स की क्वालिटी
महिलाओं के पास जन्म से ही सीमित संख्या में अंडे होते हैं. 30 साल की उम्र तक उनकी ओवरी में एग्स की गुणवत्ता और संख्या दोनों काफी अच्छी रहती हैं. यही वजह है कि 30 से 35 साल के बीच अंडे फ्रीज करना ज़्यादा फायदे का सौदा माना जाता है. 40 साल की उम्र तक आते-आते एग्स की संख्या काफी कम हो जाती है और उनकी क्वालिटी भी घटने लगती है. इस वजह से उस समय अंडे फ्रीज कराने से सफलता की संभावना घट जाती है.
सफलता की संभावना
रिसर्च बताती है कि 35 साल से पहले फ्रीज किए गए अंडों से भविष्य में बच्चा पाने की संभावना सबसे अधिक होती है. 38 साल के बाद यह संभावना लगातार गिरती जाती है और 40 के बाद सफलता दर बहुत कम रह जाती है. यही कारण है कि डॉक्टर आमतौर पर महिलाओं को सलाह देते हैं कि वे 35 साल से पहले ही यह फैसला ले लें.
क्यों महत्वपूर्ण है 30 की उम्र?
- इस समय अंडों की क्वालिटी और संख्या दोनों बेहतर रहती है.
- कम साइकिल में पर्याप्त एग्स इकट्ठे किए जा सकते हैं.
- भविष्य में गर्भधारण की सफलता दर अधिक रहती है.
- आर्थिक और शारीरिक क्षमता से भी यह ज़्यादा सुरक्षित और प्रभावी होता है.
40 पर क्या दिक्कतें आती हैं?
- एग्स की संख्या बहुत घट चुकी होती है.
- क्वालिटी कमज़ोर होने के कारण भ्रूण बनने में दिक्कत आ सकती है.
- गर्भपात और जेनेटिक बीमारियों का रिस्क ज़्यादा बढ़ जाता है.
- पर्याप्त अंडे पाने के लिए कई बार प्रक्रिया दोहरानी पड़ सकती है, जिससे खर्च और तनाव दोनों बढ़ जाते हैं.
डॉक्टर क्या कहते हैं?
जयपुर स्थित IVF विशेषज्ञ डॉक्टर निशांत दीक्षित का मानना है कि “यदि किसी महिला को भविष्य में मां बनने की योजना है लेकिन वह अभी तैयार नहीं है, तो 30-35 साल की उम्र egg freezing का सबसे सही समय है. 37-38 साल तक यह विकल्प काम कर सकता है, लेकिन सफलता दर कम हो जाती है. वहीं 40 साल के बाद यह विकल्प बहुत अनिश्चित हो जाता है और कई बार डोनर अंडों की जरूरत पड़ती है.”
अगर सरल शब्दों में कहा जाए, तो 30 और 40 की तुलना में 30-35 साल egg freezing के लिए सबसे सही उम्र है. इस दौरान अंडों की क्वालिटी और संख्या दोनों बेहतर होती हैं और भविष्य में गर्भधारण की संभावना भी अधिक रहती है. 40 के बाद यह विकल्प कमज़ोर साबित होता है और खर्च व रिस्क दोनों ज़्यादा बढ़ जाते हैं. इसलिए महिलाएं यदि egg freezing पर विचार कर रही हैं तो उन्हें 30 की उम्र के आसपास यह फैसला लेना चाहिए.
इसे भी पढ़ें: Bown vs White Sugar for Diabetes: ब्राउन शुगर या व्हाइट शुगर…डायबिटीज के मरीजों को क्या खाना चाहिए?
Disclaimer: यह जानकारी रिसर्च स्टडीज और विशेषज्ञों की राय पर आधारित है. इसे मेडिकल सलाह का विकल्प न मानें. किसी भी नई गतिविधि या व्यायाम को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर या संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator