Punjab Floods: Bollywood and Punjabi Celebrities Join Relief Efforts | डूबते पंजाब की मदद में उतरे बॉलीवुड-पॉलीवुड स्टार: सलमान खान ने नांवें भेजी, अक्षय कुमार ने 5 करोड़ दिए; रणदीप हुड्डा खुद जा रहे गांव-गांव – Amritsar News

Punjab Floods: Bollywood and Punjabi Celebrities Join Relief Efforts | डूबते पंजाब की मदद में उतरे बॉलीवुड-पॉलीवुड स्टार: सलमान खान ने नांवें भेजी, अक्षय कुमार ने 5 करोड़ दिए; रणदीप हुड्डा खुद जा रहे गांव-गांव – Amritsar News


बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा के अलावा पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा और रेशम अनमोल बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद करते हुए।

पंजाब इन दिनों बाढ़ की मार झेल रहा है। खेतों में खड़ी फसलें पानी में बह गई हैं, घरों की दीवारें ढह गईं और लोगों के सपने लहरों में डूब गए। प्रभावित लोगों की आंखों में सवाल हैं, होंठों पर खामोशी और दिलों में दर्द।

.

इस मुश्किल घड़ी में पंजाब की सबसे ज्यादा मदद बॉलीवुड और पॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स ने की है। सलमान खान, अक्षय कुमार, रणदीप हुड्डा और ऐसे ही कई बड़े नाम हैं जिन्होंने जरूरत के समय पर पंजाब के लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया।

हालांकि शुरुआत मोहाली के जसकीरत सिंह से हुई थी। जिन्होंने अमृतसर के लिए 4 एम्फीबियस (ATOR N1200) भेजी थी। इनके बाद पूरे राज्य में मदद करने वालों का सैलाब आया।

अब जानिए किस स्टार ने कैसे मदद के लिए हाथ बढ़ाए…

पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी ने दो तरीकों से मदद जुटाई

  • हेल्पलाइन नंबर जारी कर लोगों की मदद की: जसबीर जस्सी ने एक हेल्पलाइन नंबर 9810139792 साझा किया। जिसके जरिए बाढ़ प्रभावित लोग अपनी जरूरतें जैसे पानी, पशुधन के लिए चारा आदि दर्ज कर सकते हैं। उनके राहत अभियान की टीम तुरंत सहायता पहुंचाने का आश्वासन दे रही है।
  • स्थानीय राहत प्रयासों में सक्रिय: वह अमृतसर के अजनाला ब्लॉक में राहत सामग्री पहुंचाने, आवश्यकताओं का मूल्यांकन करने और स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर राहत पहुंचाने जैसे कार्यों में शामिल हैं।

सिंगर सतिंदर सरताज ने यूं की मदद

  • 500 परिवारों को राशन: अमृतसर के अजनाला क्षेत्र में पंजाबी सिंगर सतिंदर सरताज ने 500 परिवारों के लिए 1 महीने का राशन भेजा। उनके दल ने राहत सामग्रियां सीधे प्रभावित परिवारों तक पहुंचाई।
  • सक्रिय राहत प्रयास: सतिंदर सरताज ने फाजिल्का व फिरोजपुर में राशन किट, पशुओं का चारा और अन्य आवश्यक सामग्री वितरण की व्यवस्था की।

अक्षय कुमार- जब मौका मिला, धन्य महसूस करूंगा

अक्षय कुमार हमेशा संकट के समय आगे आते रहे हैं और इस बार भी, एक्टर पंजाब में चल रहे बाढ़ राहत कार्यों के लिए 5 करोड़ रुपए का योगदान दे रहे हैं।

मगर, एक्टर ने कहा है कि ये दान नहीं, बल्कि उनकी तरफ से सेवा है और जब-जब उन्हें ऐसा करने का मौका मिलता है तो वो खुद को धन्य महसूस करते हैं।

गांवों को गोद भी लेंगे सलमान खान पंजाब में आई बाढ़ में सलमान खान की संस्था बींग ह्यूमन ने राहत और बचाव कार्य के लिए 5 स्पेशल नावें भेजीं, जिनमें से 2 फिरोजपुर बॉर्डर पर जिला प्रशासन को सौंपी गईं और 3 अन्य प्रभावित इलाकों में उपयोग हो रही हैं।

इन नावों से कई गांवों के लोगों को सुरक्षित निकाला गया और जरूरी सामान भी पहुंचाया गया। संस्था ने आश्वासन दिया है कि हालात सामान्य होते ही वह सीमा से सटे बाढ़ग्रस्त गांवों को गोद लेकर पुनर्निर्माण में सहयोग करेगी।

ग्लोबल सिख फाउंडेशन के साथ मदद कर रहे विक्की कौशल बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने भरोसा जताया कि वे राहत प्रयासों में योगदान करेंगे। इसके अलावा, उन्होंने ग्लोबल सिख फाउंडेशन के साथ मिलकर प्रभावित क्षेत्रों में मुफ्त एम्बुलेंस और मेडिकल वैन चलाने की ओर भी हाथ बढ़ाया है, ताकि बाढ़ पीड़ितों को समय पर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।

10 गांव गोद लेने के साथ फाउंडेशन जमीनी स्तर पर उतरी दिलजीत दोसांझ ने पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अपनी सांझ फाउंडेशन के जरिए बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने अमृतसर और गुरदासपुर के 10 बाढ़ प्रभावित गांवों को गोद लिया है। राहत के पहले चरण में उनकी टीम प्रभावित परिवारों को सोलर लाइट्स, तिरपाल, दवाइयां, भोजन और साफ पानी उपलब्ध करा रही है।

पानी घटने के बाद दूसरे चरण में घर बनाने, रोजगार बहाल करने और पशुधन की देखभाल पर काम किया जाएगा। दिलजीत ने कहा कि “पंजाब जख्मी है पर हारा नहीं” और जब तक लोगों की जिंदगी पटरी पर नहीं आती, वह उनके साथ खड़े रहेंगे।

सोनू सूद बोले- पंजाब मेरी आत्मा है पंजाब में आई बाढ़ के बाद अभिनेता और समाजसेवी सोनू सूद अपने राज्य के लोगों की मदद के लिए मैदान में उतर आए हैं। उन्होंने अपनी संस्था ‘सूद चैरिटी फाउंडेशन’ के जरिए राहत अभियान शुरू किया है। सोनू ने मेडिकल वैन और सेहत शिविरों की व्यवस्था की, ताकि प्रभावित इलाकों में लोगों को तुरंत इलाज मिल सके। इसके साथ ही दवाइयां, खाद्य सामग्री, मच्छरदानियां और जरूरी सामान भी लगातार वितरित किया जा रहा है। सूद ने निचले इलाकों में बचाव कार्य के लिए नावें भेजी हैं। उनकी बहन मालविका सूद राहत कार्यों का नेतृत्व कर रही हैं। सोनू ने भावुक होकर कहा, “पंजाब मेरी आत्मा है, मैं हर जरूरत पर साथ खड़ा रहूंगा।”

गिप्पी ग्रेवाल की टीमें अजनाला व फाजिल्का में एक्टिव गिप्पी ग्रेवाल ने बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए ट्रक भरकर चारा भेजा, जिससे उनके पशुओं का जीवन सुरक्षित रहे और किसान संकट से कुछ राहत पा सकें। यह मदद खासकर अजनाला और फाजिल्का जैसी बाढ़ से भारी रूप से प्रभावित जगहों में पहुंचाई गई। गिप्पी की राहत टीम स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों के सहयोग से सामग्री की ट्रांसपोर्ट और वितरण सुनिश्चित कर रही है।

एमी विर्क ने कहा- ये मदद नहीं, आशा व सम्मान की वापसी है पंजाब में आई विनाशकारी बाढ़ के बाद एमी विर्क ने प्रभावित परिवारों को आश्रय और आत्मविश्वास देने के लिए 200 बाढ़ प्रभावित घरों को गोद ले लिया। इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट में उन्होंने लिखा- “यह केवल छत नहीं, आशा और सम्मान की वापसी का प्रयास है।” उनका यह कदम बाढ़ पीड़ितों के लिए स्थिरता और दीर्घकालिक पुनर्निर्माण में उम्मीद का संचार है, जो कठिनाई से जूझ रहे लोगों के लिए सबसे बड़ा सहारा बन रहा है।

6 सिटिंग बोट्स मदद में जुटी पंजाबी सिंगर करण औजला ग्राउंड पर मौजूद एनजीओ इंनिशिएटर ऑफ चेंज को देखते हुए उन्होंने तुरंत 3.5 लाख रुपए की एक मोटरबोट दान की। ये बोट एयर लिफ्ट कर लुधियाना से अजनाला, फाजिल्का और रमदास इलाके में पहुंचाई गई। तब से यह छह-सिटिंग बोट राहत दलों को बाढ़ प्रभावित गांवों तक जाने और राशन वितरित करने में मदद कर रही हैं।

100 ट्रैक्टर व 5 करोड़ देने की बात कह चुके मनकीरत मनकीरत औलख ने पंजाब में आई बाढ़ के पीड़ितों की मदद के लिए 5 करोड़ रुपए और 100 ट्रैक्टर दान करने का ऐलान किया है। उन्होंने गुरदासपुर के धारीवाल में एक राहत शिविर का दौरा किया और वहां अपनी टीम के साथ राहत सामग्री पहुंचाने की बात कही, साथ ही बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ खड़े रहने का वादा किया।

अब उनके बारे में जानिए, जिन्होंने पंजाब के लिए सबसे पहले मदद की…

पंजाब की मदद करने की शुरुआत, मोहाली के जसकीरत सिंह से हुई। जिन्होंने अमृतसर के लिए 4 एम्फिबियस (ATOR N1200) भेजी थी। ताकि बाढ़ में फंसे लोगों को बचाया जा सके। इस वाहन को भारतीय सेना भी प्रयोग करती है। ये भारतीय सेना का नया ऑल-टेरेन एम्फिबियस वाहन है। इसे खासकर कठिन परिस्थितियों में काम करने के लिए बनाया गया है।



Source link

Leave a Reply