13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

व्हेन हैरी मेट सैली, मिजरी और द प्रिसिंस ब्राइड जैसी बेहतरीन हॉलीवुड फिल्में बना चुके लीजेंड्री डायरेक्टर-प्रोड्यूसर रॉब रेन और उनकी पत्नी की हत्या हुई है। 14 दिसंबर को कपल का शव उनके अपार्टमेंट से बरामद किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कपल के बेटे निक पर इस हत्या का शक है। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में है।
पीपल मैगजीन की रिपोर्ट के अनुसार 78 साल के रॉब रेन 68 साल की पत्नी मिशेल के साथ लॉस एंजिलिस के ब्रेंटवुड स्थित अपार्टमेंट में रहते थे। उनके तीन बच्चे हैं। 14 दिसंबर को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे लॉस एंजिलिस फायर डिपार्टमेंट को मेडिकल एमरजेंसी के लिए कॉल किया गया था। ये कॉल कपल की बेटी रोमी ने घर पहुंचकर बॉडी डिस्कवर करने के बाद किया था। जब टीम उनके घर पहुंची तो कपल मृत मिले।

टीएमजेड की रिपोर्ट के अनुसार, रॉब और मिशेल के शरीर पर चाकू के कई निशान थे और वो टीम के पहुंचने से पहले ही दम तोड़ चुके थे। पुलिस डिपार्टमेंट को उनके बेटे निक पर शक है। शवों का पोस्टमार्टम हुआ है, वहीं दूसरी तरफ पुलिस डिपार्टमेंट ने निक की तलाश शुरू कर दी है।

हॉलीवुड डायरेक्टर-प्रोड्यूसर रॉब रेनर ने 1981 में पहली पत्नी एक्ट्रेस पैनी मार्शल से तलाक लेने के बाद 1989 में फोटोग्राफर मिशेल से शादी की थी। दोनों की मुलाकात फिल्म व्हेट हैरी मेट सैली के सेट पर हुई थी। इस शादी से कपल को तीन बच्चे जेक, निक और रोमी हैं। रेक 33 साल के हैं और जर्नलिस्ट हैं। वहीं 31 साल के निक ड्रग एडिक्शन के चलते रिहेब सेंटर में लंबा समय गुजार चुके हैं। निक ने सेमी ऑटोबायोग्राफिकल फिल्म बीइंग चार्ली को-राइट की थी, जिसमें उन्होंने ड्रग एडिक्शन के बारे में लिखा था।
वहीं रॉब और मिशेल की सबसे छोटी बेटी रोनी 28 साल की हैं और बतौर एक्ट्रेस राइटर और प्रोड्यूसर काम करती हैं।
रॉब रेनर हॉलीवुड के सबसे कामयाब डायरेक्टर्स में गिने जाते हैं। उन्होंने स्टैंड बाय मी, द प्रिंसेस ब्राइड, व्हेन हैरी मेट सैली, मिजरी, ए फ्यू गुड मैन जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं।
रॉब रेनर को अब तक 1 ऑस्कर नॉमिनेशन और 6 गोल्डन ग्लोब नॉमिनेशन मिल चुके हैं। रॉब रेनर के निर्देशन में बनी फिल्म मिजरी के लिए कैथी बैट्स को बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड मिला था।