19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

9 साल के बाद बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ एक बार फिर फ्लाइंग जट्ट के अवतार में नजर आए हैं। मौका था कैंसर पीड़ित बच्चों से मिलने का। कैंसर पेशेंट्स एंड एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में टाइगर श्रॉफ ने सुपर हीरो फ्लाइंग जट्ट बनकर आज शिकरत की।
इस मौके पर टाइगर श्रॉफ ने कैंसर पीड़ित बच्चों के साथ बातचीत की और उनके साथ समय बिताया। एक्टर ने बच्चों के बेहतर सेहत के लिए भगवान से प्रार्थना की। टाइगर श्रॉफ से मिलकर कैंसर पीड़ित बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई।

टाइगर श्रॉफ की मौजूदगी ने बच्चों को ऐसी खुशी दी, जो उन्हें अपने दर्द को भुलाने में मदद करती है। ठीक उसी तरह जैसे उनकी फिल्म ‘अ फ्लाइंग जट्ट’ में सुपर हीरो का किरदार था। वैसे ही इन बच्चों के दिलों में वे हमेशा के लिए एक सुपरहीरो बन गए हैं। उनकी यह यात्रा बच्चों के दिलों में सालों तक स्नेह और सम्मान के साथ याद रहेगी।
टाइगर श्रॉफ की यह पहल न केवल उन बच्चों के लिए एक प्रेरणा है, बल्कि दूसरों के लिए भी एक उदाहरण है कि कैसे एक छोटे से प्रयास से किसी के जीवन में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है। यह दर्शाता है कि समाज के हर वर्ग को इस तरह के प्रयासों में आगे आना चाहिए ताकि कैंसर से लड़ रहे बच्चों को मानसिक और भावनात्मक बल मिल सके।

बात करें फिल्म ‘ए फ्लाइंग जट’ की तो यह फिल्म 25 अगस्त 2016 को रिलीज हुई थी। रेमो डिसूजा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ, जैकलिन फर्नांडिस, अमृता सिंह के अलावा विलेन के किरदार में हॉलीवुड स्टार नैथन जॉन्स भी नजर आए थे। इस फिल्म का निर्माण एकता कपूर ने किया था।