Happy Jitiya Vrat 2025 Wishes: इन संदेशों को भेज दें जितिया व्रत की बधाई, कहें जुग जुग जियसु ललनवा..

Happy Jitiya Vrat 2025 Wishes: इन संदेशों को भेज दें जितिया व्रत की बधाई, कहें जुग जुग जियसु ललनवा..


Happy Jitiya Vrat 2025 Wishes: जितिया का पावन पर्व मातृत्व प्रेम, त्याग और संतान की प्रति असीम प्रेम भावना के प्रतीक को दर्शाता है. जीवित्पुत्रिका व्रत में मां अन्न-जल का त्याग कर कठोर नियमों का पालन करती हैं और जितिया माता व जीमूतवाहन देवता से अपने संतान की सुरक्षा, सफलता और लंबी आयु की कामना करती हैं.

बता दें कि इस साल जितिया का पर्व रविवार 14 सितंबर 2025 को है. वहीं व्रत का पारण अगले दिन 15 सितंबर को किया जाएगा. जितिया के इस पावन अवसर पर आप अपने प्रियजनों को इस दिन की शुभकामना भेज बधाई दे सकते हैं. बधाई देने के लिए यहां देखिए जितिया व्रत की शुभकामना संदेश (Jivitputrika Vrat Quotes Messages Status in Hindi)-

चिराग हो तुम घर का
राग हो तुम मन का
रहो सलामत युगों-युगों तक
फैलाओ यश कीर्ति, धरती से फलक तक
जीवित्पुत्रिका व्रत की बधाई !

Happy Jitiya Vrat 2025 Wishes: इन संदेशों को भेज दें जितिया व्रत की बधाई, कहें जुग जुग जियसु ललनवा..

जितिया व्रत है, गवाह ममत्व का
मां को नमन है, जो प्रतिरूप हैं ईश्वर का
नमन मां तुमको, बारम्बार नमन है!

Happy Jitiya Vrat 2025 Wishes: इन संदेशों को भेज दें जितिया व्रत की बधाई, कहें जुग जुग जियसु ललनवा..

हो लंबी आयु मेरे लाल
बढ़ाओ परिवार का मान।
मां ने रखा है जितिया व्रत
तुम करो कुल का गुणगान।

Happy Jitiya Vrat 2025 Wishes: इन संदेशों को भेज दें जितिया व्रत की बधाई, कहें जुग जुग जियसु ललनवा..

आज जितिया का पावन दिन है आया
मां ने रखा है लाडले के लिए निर्जला व्रत
लंबी हो उम्र उसकी, रहे खुशहाल और निरोग
यही कामना करती मां हर वर्ष

Happy Jitiya Vrat 2025 Wishes: इन संदेशों को भेज दें जितिया व्रत की बधाई, कहें जुग जुग जियसु ललनवा..

जुग जुग जियसु ललनवा,
भवनवा के भाग जागल हो,
ललना लाल होइहे,
कुलवा के दीपक मनवा में,
आस लागल हो ॥
Happy Jitiya Vrat 2025

Happy Jitiya Vrat 2025 Wishes: इन संदेशों को भेज दें जितिया व्रत की बधाई, कहें जुग जुग जियसु ललनवा..

पूरी हो आपकी मनचाही मुराद
संतान को मिले अब लंबी उम्र
सुख, सौभाग्य और संतति दें प्रभु
जीवित्पुत्रिका व्रत की बधाई !

Happy Jitiya Vrat 2025 Wishes: इन संदेशों को भेज दें जितिया व्रत की बधाई, कहें जुग जुग जियसु ललनवा..

संतान को मिले सेहत, लंबी उम्र और खुशियां अपार
मुबारक हो आपको जितिया का त्योहार 2025

हमारी यही मंगलकामना है कि जितिया व्रत के इस पावन अवसर पर जितिया माता और जीमूतवाहन देवता की कृपा और सभी माताओं की तपस्या से उनकी संतान को दीर्घायु व सफलता का आशीर्वाद प्राप्त हो. जितिया व्रत की मंगलकामनाएं.

ये भी पढ़ें: Jitiya Vrat 2025 Niyam: कठिन व्रतों में एक है जितिया, जानें नहाय खाय, उपवास और पारण के नियम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले जानकारियों संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.



Source link

Leave a Reply