IND vs PAK: बदला! बदला! बदला! अभिषेक शर्मा के सिर चढ़ा होगा बदले का भूत, इस पाकिस्तानी से है छत्तीस का आंकड़ा

IND vs PAK: बदला! बदला! बदला! अभिषेक शर्मा के सिर चढ़ा होगा बदले का भूत, इस पाकिस्तानी से है छत्तीस का आंकड़ा


अभिषेक शर्मा जब 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK Asia Cup Match) एशिया कप मैच खेलने उतरेंगे तो उनके सिर पर बदले का भूत सवार होगा. उन्हें बदला लेना है, पाक गेंदबाज सुफियां मुकीम से जिनके साथ अभिषेक का छत्तीस का आंकड़ा है. दरअसल यह मामला पिछले साल खेले गए ACC मेंस टी20 इमर्जिंग एशिया कप का है, जिसमें सुफियां मुकीम ने अभिषेक को आउट करने के बाद उंगली दिखाकर सेंड-ऑफ दिया था.

पिछले साल हुई थी लड़ाई

ACC मेंस टी20 इमर्जिंग एशिया कप 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह की सलामी जोड़ी ने भारत को तूफानी शुरुआत दिलाई थी. 7वें ओवर की पहली ही गेंद थी, जिसपर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अभिषेक शर्मा, कासिम अकरम को कैच थमा बैठे. अभिषेक ने उस मैच में 35 रन बनाए थे.

अभिषेक का विकेट लेने के बाद सुफियां मुकीम ने उनकी ओर चुप रहने का इशारा किया और फिर उंगली दिखाकर मैदान से बाहर जाने के लिए कहा. साफ देखा जा सकता था कि मुकीम की इस हरकत पर अभिषेक का चेहरा गुस्से से लाल हो गया था.

अभिषेक शर्मा को लेना है बदला

समय-समय की बात है, मेंस टी20 इमर्जिंग एशिया कप 2024 खेलने से करीब 3 महीने पहले ही अभिषेक शर्मा ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उस समय अभिषेक टीम में अपनी जगह भी पक्की करना चाहते थे और शायद दबाव भी झेल रहे थे. मगर अब समय बदल चुका है, अभिषेक दुनिया में नंबर-1 टी20 बल्लेबाज बन चुके हैं.

अभिषेक पिछले साल दक्षिण अफ्रीकी दौरे से ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. अभिषेक अपनी पिछली आठ टी20 पारियों में 49.38 के बेहतरीन औसत से 395 रन बना चुके हैं, जिनमें दो फिफ्टी और एक दमदार शतक भी शामिल है.


यह भी पढ़ें:

भारत सरकार…, BCCI ने बताया क्यों पाकिस्तान से खेलना पड़ रहा मैच; भारी विरोध के बीच दी सफाई





Source link

Leave a Reply