IND vs PAK: ‘कोई भी भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान से नहीं खेलना चाहता’, भारत-पाक मैच से पहले हुआ हैरान करने वाला दावा

IND vs PAK: ‘कोई भी भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान से नहीं खेलना चाहता’, भारत-पाक मैच से पहले हुआ हैरान करने वाला दावा


अभी कुछ सप्ताह पहले की बात है, जब वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारतीय दिग्गजों ने पाकिस्तान टीम के साथ खेलने से मना कर दिया था. उस टीम में सुरेश रैना भी शामिल थे. अब एशिया कप 2025 के भारत-पाकिस्तान मैच को बॉयकॉट और रद्द किए जाने की मांग के कारण घमासान मचा है. इसी बवाल के बीच पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने वो कारण बताया, जिसके कारण एशिया कप में टीम इंडिया को मजबूरी में पाकिस्तान के साथ मैच खेलना पड़ रहा है. उन्होंने यह दावा तक कर दिया कि टीम इंडिया का कोई भी खिलाड़ी पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहता है.

सुरेश रैना ने आजतक से बातचीत में बताया कि एशिया कप मैच को भारत सरकार की मंजूरी मिली है. वहीं BCCI भी यही कहता आया है कि पाकिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाएगी. रैना ने कहा, “जहां तक हमारी बात थी, वो एक प्राइवेट सीरीज (WCL 2025) थी, जिसमें सारे दिग्गज खिलाड़ी खेल रहे थे. वह सीरीज BCCI के अंडर नहीं आती. इस वजह से हम पाकिस्तान के खिलाफ ना खेलने का फैसला खुद ले पाए थे.

कोई भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान से नहीं खेलना चाहता…

सुरेश रैना ने बहुत बड़ा दावा करते हुए कहा, “मैं भलीभांति जानता हूं कि एशिया कप की भारतीय टीम के खिलाड़ियों से व्यक्तिगत रूप से पूछा जाए तो कोई भी एशिया कप में नहीं खेलता. यह खिलाड़ियों के लिए मजबूरी है क्योंकि बीसीसीआई इसकी मंजूरी दे चुका है और यह ACC टूर्नामेंट भी है.”

मुझे दुख है…

सुरेश रैना ने यह भी कहा कि टीम इंडिया को पाकिस्तान के साथ खेलना पड़ रहा है, उन्हें इस बात का दुख है. उन्होंने इस बातचीत में दूसरी बार दावा किया कि किसी भी भारतीय खिलाड़ी से पूछा जाता, तो वो पाकिस्तान के साथ खेलने से इनकार ही करता.

यह भी पढ़ें:

आज टीम इंडिया से हारने के बाद क्या सुपर-4 में जा पाएगा पाकिस्तान? जानें एशिया कप का ताजा समीकरण



Source link

Leave a Reply