Rinku Singh On Honeymoon Before Marriage: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह एशिया कप में टीम इंडिया का हिस्सा हैं. आज भारत एशिया कप में अपना पहला मैच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ खेलेगा. इस मुकाबले में रिंकू सिंह टीम इंडिया का हिस्सा होंगे या नहीं, इस बात का फैसला तो मैच के दौरान ही होगा, लेकिन इससे पहले रिंकू सिंह का एक पॉडकास्ट सामने आया है, जिसके रिंकू ने हनीमून पर जाने वाली बात बताई है.
हनीमून पर गए रिंकू सिंह
भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह की शादी समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज के साथ होने वाली है. इससे पहले रिंकू सिंह ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. रिंकू ने राज शमानी को दिए इंटरव्यू में बताया कि वे अपने दोस्त नीतीश राणा के हनीमून पर उनके साथ गए थे. रिंकू सिंह ने पूरी बात बताते हुए कहा कि ‘मैं पहले कभी इंडिया के बाहर नहीं गया था. भारत के बाहर लोग कैसे रहते हैं, क्या खाते हैं, यही जानने के लिए विदेश जाना मेरा सपना था’.
रिंकू सिंह ने बताया कि ‘साल 2019 में जब नीतीश राणा की शादी हुई थी, तब वे अपने हनीमून पर मुझे और राहुल तेवतिया को यूरोप ले गए थे. नीतीशा चाहते थे कि मैं विदेशियों से बात करूं, वहां पर खाने का ऑर्डर भी मैं ही दूं और मैं वहां सोच रहा था कि इंग्लिश में कैसे सेंटेंस फ्रेम करूं. लेकिन जब मैं एक शॉप पर गया तो इशारा करके वहां ऑर्डर देता था’.
कब होगी रिंकू सिंह की शादी?
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई 8 जून, 2025 को लखनऊ के सेंट्रम 5-स्टार होटल में हुई. इस शादी में क्रिकेटर से लेकर नेताओं तक कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं. इस कपल की शादी 18 नवंबर को वाराणसी के 5-स्टार होटल में होनी तय हुई थी, लेकिन रिंकू के बिजी शेड्यूल की वजह से शादी को पोस्टपोन कर दिया गया. रिंकू और प्रिया अगले साल 2026 में फरवरी में शादी कर सकते हैं, लेकिन अभी तक वेडिंग डेट का खुलासा नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें