Hindi Panchang Today: 15 सितंबर मातृ नवमी, शुभ योग, और किन राशियों के लिए है भाग्यशाली ?

Hindi Panchang Today: 15 सितंबर मातृ नवमी, शुभ योग, और किन राशियों के लिए है भाग्यशाली ?


Hindi Panchang 15 सितंबर 2025: 15 सितंबर 2025 को है. इस दिन पितृ पक्ष की मातृ नवमी है. ये दिन माताओं के श्राद्ध के लिए सबसे उपयुक्त है. इस दिन खास तौर पर उन माताओं, बहनों और बेटियों के श्राद्ध का विधान होता है, जिनकी मृत्यु पति के जीवित रहते ही हो गई हो या जिनकी मृत्यु तिथि ज्ञात न हो.

आइए जानते हैं ये दिन किन राशियों के लिए शुभ-अशुभ है, इस दिन का शुभ समय, अशुभ काल, राहुकाल, ग्रह स्थिति और विशेष उपाय भी जानें.

15 सितंबर का पंचांग 2025 (Hindi Panchang 15 September 2025)












तिथि

अष्टमी (15 सितंबर 2025, सुबह 3.06 – 16 सितंबर 2025, सुबह 1.31)

वार सोमवार
नक्षत्र मृगशिरा
योग व्याघात, सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग
सूर्योदय सुबह 6.05
सूर्यास्त
शाम 6.30
चंद्रोदय
सुबह 12.22
चंद्रोस्त
दोपहर 2.03, 16 सितंबर
चंद्र राशि
मिथुन

चौघड़िया मुहूर्त









सुबह का चौघड़िया
अमृत सुबह 6,06 – सुबह 7.38
शुभ सुबह 9.11 – सुबह 10.44
   
शाम का चौघड़िया
चर शाम 6.26 – रात 7.54

राहुकाल और अशुभ समय (Aaj Ka Rahu kaal)







राहुकाल (इसमें शुभ कार्य न करें) सुबह 7.38 – सुबह 9.11
यमगण्ड काल सुबह 10.44 – दोपहर 12.16
आडल योग
सुबह 7.41 – सुबह 6.06, 16 सितंबर
गुलिक काल
दोपहर 1.49 – दोपहर 3.31

ग्रहों की स्थिति (Grah Gochar 15 September 2025)












सूर्य सिंह
चंद्रमा मिथुन
मंगल तुला
बुध कर्क
गुरु मिथुन
शुक्र कर्क
शनि मीन
राहु कुंभ
केतु सिंह

किन राशियों को ला




सिंह राशि बिजनेस में लाभ होगा, कार्यक्षमता में सुधार होगा.

कौन सी राशियां संभलकर रहें




वृश्चिक राशि विवाद से बचें, खानपान पर ध्यान दें, अपच हो सकता है. उधार ने लें.

FAQs: 15 सितंबर 2025

  1. Q.कौन सा उपाय करें ?
    इस दिन माताओं के श्राद्ध में ब्राह्मण के साथ ब्राह्मणी को भी बुलाएं. मान्यता है इससे वंश और कुल की उन्नति होती है. साथ ही, यह श्राद्ध करने वाले के जीवन में मातृत्व, स्नेह और खुशहाली बनी रहती है.
  2. Q. कौन से शुभ संयोग बन रहे हैं ?
    इस दिन व्याघात, सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग बन रहा है.

Kutup Kaal: श्राद्ध में कुतुप काल क्या होता है ? इस समय श्राद्ध नहीं किया तो मिलते हैं ये बुरे परिणाम

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 



Source link

Leave a Reply