क्या सबक सिखाया है, मुंह पर दरवाजा मारा; जीत के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने पाकिस्तानियों से नहीं मिलाया हाथ

क्या सबक सिखाया है, मुंह पर दरवाजा मारा; जीत के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने पाकिस्तानियों से नहीं मिलाया हाथ


India Won By 7 Wickets After Match No Handshake: भारत ने एशिया कप में पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. भारत की पूरी टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन किया. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने छ्क्के के साथ विनिंग शॉट लगाकर भारत को 7 विकेट के ये मैच जिताया. मैच जीतने के बाद क्रीज पर मौजूद कप्तान सूर्यकुमार और ऑलराउंडर बल्लेबाज शिवम दुबे एक-दूसरे से हाथ मिलाकर सीधे ड्रेसिंग रूम की तरफ बढ़ गए. भारतीय बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के किसी भी खिलाड़ी से मैच खत्म होने के बाद हाथ तक नहीं मिलाया.

पाकिस्तान को चटाई धूल

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच को धाकड़ अंदाज में जीता है. भारतीय टीम जब पहले गेंदबाजी करने आई, तब पाकिस्तानियों को 127 के स्कोर पर समेट दिया और फिर टीम इंडिया ने बल्लेबाजी में भी अपनी ताकत दिखाई. भारत ने इस मैच 15.5 ओवर में ही 7 विकेट से जीत लिया. इस मैच में फिर एक बार कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए केवल ये हार काफी नहीं थी, भारतीय खिलाड़ियों ने ये ठान लिया था कि पाकिस्तानियों से किसी भी तरह की कोई बातचीत नहीं की जाएगी. यहां तक कि भारतीय बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ तक नहीं मिलाया. क्रिकेट में मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी हाथ जरूर मिलाते हैं, लेकिन भारत ने पाकिस्तानियों को इस लायक भी नहीं समझा कि उनके साथ किसी भी तरह का प्रोटोकॉल फॉलो किया जाए. सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे के ड्रेसिंग रूम में आने के बाद खिलाड़ियों ने अपने कमरे का दरवाजा भी पाकिस्तानियों के मुंह पर बंद कर दिया.

यह भी पढ़ें

फुसकी बम निकले पाकिस्तान के सभी विस्फोटक बल्लेबाज, भारत के सामने किसी की एक न चली





Source link

Leave a Reply