स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

एशिया कप 2025 में आज 2 मैच खेले जाएंगे। दिन के पहले मैच में UAE का मुकाबला ओमान से होगा। ग्रुप-ए का यह मैच अबू धाबी में शाम 5:30 बजे से शुरू होगा।
वहीं, दिन का दूसरा मैच श्रीलंका और हॉन्ग कॉन्ग के बीच खेला जाएगा। यह मैच रात 8:00 बजे से दुबई में खेला जाएगा।
पहले मैच का प्रीव्यू
दोनों टीमें अपना पहला मैच हारी अभी तक UAE और ओमान की टीमों ने इस टूर्नामेंट में 1-1 मुकाबला खेला है और दोनों टीमों को हार का सामना करना पड़ा है। UAE को टीम इंडिया के हाथों पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, ओमान को अपने पहले मैच में पाकिस्तान ने हराया था। अब दोनों टीमों की नजरें एशिया कप 2025 में पहली जीत पर होंगी।
टी-20 इंटरनेशनल में 10वां मुकाबला UAE और ओमान के बीच एशिया कप में एक बार सामना हुआ है। 2016 में खेला गया यह मुकाबला UAE ने 71 रन से जीता था। दोनों टीमों के बीच कुल टी-20 इंटरनेशनल में अब तक कुल 9 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें UAE ने पांच और ओमान ने चार जीत दर्ज की हैं।

वसीम ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए UAE की सबसे बड़ी ताकत उसका घरेलू फायदा है। कप्तान मोहम्मद वसीम की आक्रामक बल्लेबाजी और स्पिन विकल्प उन्हें मजबूत बनाते हैं। टीम के पास ऐसे गेंदबाज हैं जो बीच के ओवरों में दूसरी टीम पर दबाव बना सकते हैं। हालांकि, टीम की सबसे बड़ी कमजोरी है कि शुरुआती विकेट गिरने के बाद मिडिल ऑर्डर दबाव झेल नहीं झेल पाता है। पाकिस्तान के खिलाफ भी ऐसा देखने को मिला।

टीम को कप्तान जतिंदर से उम्मीदें ओमान के कप्तान पिछले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। आज भी टीम का दारोमदार कप्तान जतिंदर पर होगा। उनकी ताकत स्पिन गेंदबाजी है, जो धीमी पिच पर प्रभावी हो सकती है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-XI
- UAE- मोहम्मद वसीम (कप्तान), आलिशान शराफू, राहुल चोपड़ा, आसिफ खान, ध्रुव पाराशर, हर्षित कौशिक, मोहम्मद जोहेब, हैदर अली, जुनैद सिद्दीकी, मोहम्मद रोहिद, सिमरनजीत सिंह।
- ओमान: जतिंदर सिंह (कप्तान), आमिर कलीम, हमाद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), फैसल शाह, हसनैन शाह, मोहम्मद नदीम, जिक्रिया इस्लाम, सुफियान महमूद, शकील अहमद और समय श्रीवास्तव।
अबू धाबी का मौसम काफी गर्म रहेगा 15 सितंबर को अबू धाबी का मौसम बेहद गर्म रहने वाला है। दिन के समय तेज धूप और हल्की धुंध रहेगी। तापमान दोपहर में करीब 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। शाम को हल्की राहत मिलेगी और पारा 34-35 डिग्री तक नीचे आएगा, जबकि रात में भी गर्मी बरकरार रहेगी और तापमान लगभग 32-33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
इस एशिया कप में यहां चौथा मैच खेला जाएगा अबू धाबी में शुरुआत में तेज गेंदबाज कुछ स्विंग और अच्छी उछाल पा सकते हैं। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, पिच धीमी होती जा रही है, जिससे स्पिनर्स को मिडिल ओवर्स में फायदा हो सकता है।
इस एशिया कप में यहां अब तक तीन मैच खेले गए हैं। दो मैचों में चेज करने वाली टीम जीती। वहीं, एक मैच में पहले बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली। यहां अब तक कुल 71 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। इसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 30 और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 41 मैच जीते।