स्पोर्ट्स डेस्क12 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

रजत पाटीदार भारत के लिए टेस्ट और वनडे डेब्यू कर चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए BCCI ने इंडिया-ए टीम की घोषणा कर दी है। 30 सितंबर को पहले वनडे में रजत पाटीदार टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। वहीं 3 और 5 अक्टूबर को बाकी 2 वनडे के लिए तिलक वर्मा टीम की कमान संभालेंगे।
रजत की कप्तानी में सेंट्रल जोन दलीप ट्रॉफी जीतने के करीब हैं। वहीं इसी साल मई में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 18 साल में पहला IPL खिताब भी जिताया। वे बाकी 2 वनडे में उप कप्तान रहेंगे।

रजत पाटीदार की कप्तानी में RCB ने पहली बार IPL का खिताब जीता।
कानपुर में होंगे तीनों वनडे ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ वनडे सीरीज 30 सितंबर से शुरू हो कर 5 अक्टूबर तक चलेगी। सभी मैच दोपहर 1.30 बजे से शुरू होंगे और मुकाबले कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जाएंगे। दोनों टीमों के बीच 16 और 23 सितंबर से लखनऊ में 2 टेस्ट भी होंगे।

तिलक और हर्षित पहला वनडे नहीं खेलेंगे पहले वनडे के लिए इंडिया-ए टीम में 13 प्लेयर्स को चुना गया। पाटीदार कप्तानी करेंगे, वहीं प्रभसिमरन सिंह और अभिषेक पोरेल के रूप में 2 विकेटकीपर हैं। बाकी 2 वनडे के स्क्वॉड में 15 प्लेयर्स हैं। एशिया कप टीम का हिस्सा तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा आखिरी 2 वनडे में टीम का हिस्सा बनेंगे। प्रियांश आर्या और सिमरजीत सिंह का नाम केवल पहले वनडे के लिए टीम में चुना गया।

तिलक वर्मा आखिरी 2 वनडे में भारत की कप्तानी करेंगे।
टेस्ट टीम की कप्तानी श्रेयस के पास ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ इंडिया-ए टेस्ट टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर करेंगे। ध्रुव जुरेल को उप कप्तान बनाया गया। स्क्वॉड में केएल राहुल और मोहम्मद सिराज को भी जगह मिली, लेकिन दोनों दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट का हिस्सा ही रहेंगे। भारत को 2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज खेलनी है।

इंडिया-ए की टेस्ट कप्तानी श्रेयस अय्यर करेंगे। वे भारत की टेस्ट टीम से फिलहाल बाहर चल रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया-ए वनडे के लिए इंडिया-ए टीम
रजत पाटीदार (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यांश शेडगे, विपराज निगम, निशांत सिंधु, गुरजपनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), प्रियांश आर्या और सिमरजीत सिंह।
दूसरे और तीसरे वनडे के लिए टीम
तिलक वर्मा (कप्तान), रजत पाटीदार (उप कप्तान), अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यांश शेडगे, विपराज निगम, निशांत सिंधु, गुरजपनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह।