Asia Cup 2025 IND vs PAK: एशिया कप 2025 के सबसे हाईवोल्टेज मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर करारी शिकस्त दी. इस मैच में मैदान पर जितनी गर्मी रही, उतनी ही चर्चा मैच के बाद कप्तानों के रवैये को लेकर भी हो रही है. भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा नजरे चुराते दिखे और इंटरव्यू के पहले ही वहां से भाग निकले.
प्रेजेंटेशन में नहीं आए सलमान अली आगा
मैच हारने के बाद आमतौर पर हारने वाली टीम का कप्तान पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में आता है, लेकिन सलमान अली आगा ने इसे पूरी तरह से नजरअंदाज किया. कहा जा रहा है कि वे हार से इतने निराश थे कि ब्रॉडकास्टर्स को इंटरव्यू देने के लिए भी तैयार नहीं हुए. उनकी गैरमौजूदगी ने सोशल मीडिया पर खूब सवाल खड़े कर दिए हैं.
हाथ मिलाने से भी बचे कप्तान
मुकाबले से पहले और बाद में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा के बीच हाथ मिलाने का दृश्य भी देखने को नहीं मिला. टॉस के बाद भी दोनों के बीच दूरी रही और मैच खत्म होने पर भी सूर्यकुमार यादव सीधे ड्रेसिंग रूम की ओर बढ़ गए.
भारत के हीरो बने कुलदीप यादव
इस मुकाबले में भारत की जीत के असली नायक रहे कुलदीप यादव. उन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाजी से पाकिस्तान की बल्लेबाजी की रीढ़ तोड़ दी. कुलदीप ने मैच के बाद कहा कि उनकी रणनीति साफ थी की अपनी डाली हुई पहली ही गेंद को विकेट लेने वाली गेंद बनाना, चाहे बल्लेबाज कितना भी सेट हो गया हो. उन्होंने माना कि कभी-कभी वह अपनी गेंदबाजी में ज्यादा बदलाव कर देते हैं, लेकिन उनका फोकस हमेशा बल्लेबाज की स्थिति को पढ़ने और उसी हिसाब से गेंद डालने पर रहता है. कुलदीप को शानदार प्रदर्शन के लिए “मैन ऑफ द मैच” चुना गया.
सूर्यकुमार यादव का बड़ा इशारा
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जीत के बाद भावुक बयान दिया. उन्होंने इस जीत को भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित किया और शहीद हुए जवानों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की. सूर्यकुमार ने कहा कि यह जीत उन बहादुर सैनिकों के नाम है जिन्होंने देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान कुर्बान की है.