अबु धाबी50 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

एशिया कप 2025 के पहले मैच में अफगानिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग चाइना को 94 रन से हरा दिया। अबु धाबी क्रिकेट स्टेडियम में अफगानी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 188 रन बनाए। जवाब में हॉन्ग कॉन्ग 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 94 रन ही बना सकी।
मंगलवार को अजमतुल्लाह उमरजई सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले अफगानी बैटर बने। एशिया कप की पहली बॉल पर सेदिकुल्लाह अटल ने चौका लगा दिया। उन्हें 3 जीवनदान भी मिले। हॉन्ग कॉन्ग चाइना ने कुल 5 कैच ड्रॉप किए।
AFG Vs HKC मैच के टॉप मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स…
1. एशिया कप की पहली बॉल पर अटल का चौका

सेदिकुल्लाह अटल ने नाबाद 73 रन बनाए।
अफगानिस्तान के ओपनर सेदिकुल्लाह अटल ने एशिया कप 2025 की पहली ही बॉल पर चौका लगा दिया। हॉन्ग कॉन्ग चाइना के बॉलर आयुष शुक्ला ने शॉर्ट ऑफ लेंथ बॉल फेंकी। इसे अटल ने फाइन लेग की तरफ खेलकर चौका लगा दिया।
2. सेदिकुल्लाह अटल के 3 कैच छूटे अफगानी ओपनर सेदिकुल्लाह अटल को पारी में 3 जीवनदान मिले। हॉन्ग कॉन्ग के फील्डर्स ने अटल को 4, 45 और 51 रन पर जीवनदान दिया।
- मुर्तजा ने अटल का कैच छोड़ा पहले ही ओवर की चौथी बॉल पर फर्स्ट स्लिप में अटल को जीवनदान मिला। यहां यासीम मुर्तजा ने कैच ड्रॉप कर दिया। अटल ने कैच छूटने के बाद लगातार 2 बॉल पर दो चौका लगा दिया।

हॉन्ग कॉन्ग के कप्तान यासीम मुर्तजा ने अटल को पहले ही ओवर में जीवनदान दिया।
- अटल को दूसरा जीवनदान, मुर्तजा ने कैच छोड़ा 14वें ओवर में सेदिकुल्लाह अटल को दूसरा जीवनदान मिला। ओवर की पांचवीं बॉल पर यासीम मुर्तजा ने अपनी ही बॉलिंग पर कैच छोड़ दिया। अटल ने यहां सामने की तरफ शॉट खेला। बॉल मुर्तजा के पास गई और उन्होंने कैच छोड़ दिया। अटल इस समय 45 रन पर बैटिंग कर रहे थे।
- सेदिकुल्लाह का तीसरा कैच छूटा 16वें ओवर में सेदिकुल्लाह अटल को तीसरा जीवनदान मिला। यासिम मुर्तजा के ओवर की आखिरी बॉल पर अटल ने शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ रिवर्स स्वीप शॉट खेला। यहां एहसान खान ने आसान-सा मौका गंवा दिया।

सेदिकुल्लाह को तीसरा जीवनदान एहसान खान ने दिया।
3. अजमतुल्लाह ओमरजई का कैच छूटा, अगली बॉल पर सिक्स लगाया 18वें ओवर की तीसरी बॉल पर अजमतुल्लाह ओमरजई का कैच छूट गया। ओमरजई ने लॉन्ग ऑफ की तरफ बड़ा शॉट खेला। यहां रथ ने आसान सा कैच छोड़ दिया। एहसान खान ने फुल गेंद मिडिल स्टंप पर फेंकी थी। उन्होंने इसकी अगली ही बॉल पर लॉन्ग ऑफ पर सिक्स लगा दिया।
4. अफगानी प्लेयर्स ने लगातार 2 बॉल पर दो कैच छोड़े
अफगानी फील्डर्स ने पावरप्ले में लगातार दो बॉल पर 2 पर कैच ड्रॉप कर दिया।
- चौथे ओवर की आखिरी बॉल पर अटल और जादरान के बीच कन्फ्यूजन में कैच छूट गया। यह ओवर गजनफर डाल रहे थे।
- 5वें ओवर की पहली बॉल पर अजमतुल्लाह उमरजई की पहली बॉल पर करीम जन्नत से कैच ड्रॉप हुआ।
अजमत के ओवर की तीसरी बॉल पर कल्हान छल्लू रनआउट हुए। वे 4 रन ही बना सके।

अजमतुल्लाह उमरजई ने अपनी ही बॉल पर कल्हान छल्लू को डायरेक्ट हिट पर रनआउट किया।
अब रिकार्ड्स… 1. उमरजई सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले अफगानी अजमतुल्लाह उमरजई टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले अफगानी बैटर बने। उन्होंने 20 बॉल पर हाफ सेंचुरी पूरी की। उमरजई ने मोहम्मद नबी के 21 बॉल का रिकॉर्ड तोड़ा।

2. अतीक टी-20 एशिया कप पावरप्ले में विकेट मेडेन फेकने वाले चौथे बॉलर हॉन्ग कॉन्ग के अतीक इकबाल टी-20 एशिया कप पावरप्ले में विकेट मेडेन फेकने वाले चौथे बॉलर बने। उन्होंने अफगानिस्तान की पारी के तीसरे ओवर में बिना कोई रन दिए इब्राहिम जादरान को आउट किया। उनसे पहले पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर, शहवाज दाहिनी, और भारत के भुवनेश्वर ऐसा कर चुके हैं।
