Asia Cup 2025 IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हारा दिया, लेकिन मैदान पर उतरने से पहले ही यह मैच विवादों में घिर गया. दुबई में खेले गए इस हाईवोल्टेज मैच के टॉस से ठीक पहले पाकिस्तान के राष्ट्रगान के समय बड़ी गड़बड़ी हो गई. दावा किया जा रहा है कि आयोजकों की लापरवाही के कारण पाकिस्तान के राष्ट्रगान की जगह हिप-हॉप गाने का इंट्रो बजा दिया गया था. इस घटना के बाद मैच केवल क्रिकेट तक सीमित नहीं रहा, बल्कि सोशल मीडिया पर भी बड़ी बहस छिड़ गई.
क्या हुई गलती?
मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमें राष्ट्रगान के लिए मैदान पर खड़ी थी, लेकिन जैसे ही पाकिस्तान का राष्ट्रगान बजना था, अचानक डीजे ने अमेरिकी गायक जेसन डेरुलो का गाना ‘जलेबी बेबी’ चला दिया. इस अप्रत्याशित गलती से पाकिस्तानी खिलाड़ी और दर्शक पूरी तरह हैरान रह गए. कुछ ही सेकंड में गाना बंद किया गया और फिर सही राष्ट्रगान बजाया गया, लेकिन तब तक खिलाड़ियों के चेहरे उतर चुके थे.
सोशल मीडिया पर तूफान
यह वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया. पाकिस्तान के फैन्स और पूर्व क्रिकेटर्स ने इस पर नाराजगी जताई. कई लोगों ने कहा कि इतनी बड़ी गलती भारत-पाकिस्तान मैच जैसे संवेदनशील माहौल में अस्वीकार्य है.
DJ played Jalebi Baby song on Pakistan National anthem 🤣#INDvsPAK #BoycottINDvPAK pic.twitter.com/rJBmfvqedI
— 𝗩 𝗔 𝗥 𝗗 𝗛 𝗔 𝗡 (@ImHvardhan21) September 14, 2025
आलोचना और विवाद
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच पहले ही राजनीतिक और भावनात्मक दृष्टि से बेहद संवेदनशील माने जाते हैं. ऐसे में राष्ट्रगान जैसी गलती ने मामले को और गंभीर बना दिया. हालांकि बाद में मैच सामान्य तरीके से खेला गया, लेकिन राष्ट्रगान के दौरान हुई इस चूक ने पूरे आयोजन पर सवाल खड़े कर दिए. पाकिस्तान के खिलाड़ियों के चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी, वहीं भारतीय दर्शक इस अप्रत्याशित घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार चुटकी लेते रहे.