India Pakistan Handshake Controversy; Asia Cup 2025 | PCB ICC | सूर्या ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया: टीम इंडिया ड्रेसिंग रूम गई, दरवाजा बंद कर लिया; निराश पाक कप्तान प्रेजेंटेशन सेरेमनी में नहीं पहुंचे

India Pakistan Handshake Controversy; Asia Cup 2025 | PCB ICC | सूर्या ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया: टीम इंडिया ड्रेसिंग रूम गई, दरवाजा बंद कर लिया; निराश पाक कप्तान प्रेजेंटेशन सेरेमनी में नहीं पहुंचे


स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
भारतीय खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम में पहुंचने के बाद दरवाजा बंद कर लिया गया। - Dainik Bhaskar

भारतीय खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम में पहुंचने के बाद दरवाजा बंद कर लिया गया।

भारत ने रविवार को दुबई में खेले गए एशिया कप मुकाबले में पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया। इस मैच में टॉस के दौरान या जीत के बाद किसी भारतीय खिलाड़ी ने पाकिस्तानी खिलाड़ी से हाथ नहीं मिलाया। इससे निराश होकर पाकिस्तान कप्तान सलमान आगा मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में ही शामिल नहीं हुए।

पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ ना मिलाने के सवाल पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, एशिया कप के मामले में BCCI और सरकार का रुख साफ है। इसी के तहत बतौर टीम मैनेजमेंट हमने फैसला लिया।

वहीं, पाकिस्तानी हेड कोच माइक हेसन ने कहा, हमारी टीम मैच के बाद हाथ मिलाने का इंतजार कर रही थी, लेकिन बाद में पता चला कि भारत ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया है।

PCB ने शिकायत की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मैच के कुछ घंटे बाद एक बयान में कहा, हमारे टीम मैनेजर नवीद अकरम चीमा ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट के सामने औपचारिक विरोध दर्ज कराया, क्योंकि उन्होंने कप्तानों से टॉस के दौरान हाथ न मिलाने का अनुरोध किया था। फिलहाल मैच रेफरी पाइक्रॉफ्ट की ओर से कोई बयान नहीं आया है।

हम यहां सिर्फ मैच खेलने आए थे- सूर्या इसी साल अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने थीं। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 127 रन बनाए। भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 15.5 ओवर में 131 रन बनाकर जीत हासिल की। सूर्या ने छक्के के साथ टीम को जीत दिलाई। सूर्या ने यह जीत भारतीय सेना को समर्पित की, जो मई में ऑपरेशन सिंदूर में शामिल थे।

सूर्यकुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा-

QuoteImage

हम सरकार और BCCI के साथ पूरी तरह से एकजुट थे। हम यहां सिर्फ मैच खेलने आए थे और हमने सही जवाब दिया। कुछ चीजें खेल भावना से भी ऊपर होती हैं। हम पहलगाम आतंकी हमले के सभी पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ खड़े हैं और अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं।

QuoteImage

हम हाथ मिलाने के लिए तैयार थे- हसन माइक हेसन ने भारत के इस व्यवहार पर निराशा जताई। उन्होंने कहा, ‘हम मैच के बाद हाथ मिलाने के लिए तैयार थे, लेकिन हम इस बात से निराश जरूर हैं कि हमारे विपक्षी टीम ने ऐसा नहीं किया। हम वहां हाथ मिलाने गए थे और वे पहले ही ड्रेसिंग रूम में जा चुके थे।’

उन्होंने आगे कहा-

QuoteImage

मैच का इस तरह खत्म होना निराशाजनक था। हम जिस तरह से खेले उससे निराश थे, लेकिन हम हाथ मिलाने के लिए तैयार थे। भारत ने ऐसा नहीं किया। इसीलिए कप्तान सलमान आगा प्रेजेंटेशन सेरेमनी में नहीं गए।

QuoteImage

क्या कहते हैं ICC या ACC के नियम क्रिकेट के किसी भी रूल बुक में ऐसा नहीं लिखा है कि मैच के बाद हैंडशेक करना जरूरी है। हाथ मिलाना कोई नियम नहीं है बल्कि इसे खेल भावना का हिस्सा माना जाता है। यही कारण है कि लगभग हर मैच के बाद दोनों टीम के खिलाड़ी एक-दूसरे मिलते हैं और हाथ मिलाते हैं।

एशिया कप में पाकिस्तान के साथ भारतीय टीम के खेलने की आलोचना की जा रही थी टीम इंडिया के पाकिस्तान के साथ एशिया कप में खेलने को लेकर आलोचना की जा रही थी। मैच से पहले सोशल मीडिया पर बायकॉट की मांग तेज हो गई। पाकिस्तानी खिलाड़ियों के कथित अपमानजनक पोस्ट पर बहस छिड़ गई। कप्तान सूर्यकुमार के एसीसी और पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में हाथ मिलाने पर भी विवाद हुआ, हालांकि बाद में वीडियो से साफ हुआ कि सलमान आगा ने भी हाथ मिलाया था।

पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों ने भी मैच का विरोध किया। हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी ने कहा, ‘पाकिस्तान के साथ खेलना गलत है। लगता है BCCI को उन 26 लोगों की कोई परवाह नहीं जिनकी मौत हुई।’

शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों के सोशल मीडिया पर हमले का समर्थन करने का आरोप लगाते हुए मैच का बहिष्कार करने की अपील की।

——————–

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

एशिया कप- भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया:कप्तान सूर्यकुमार यादव ने छक्का लगाकर जिताया, पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया

भारत ने एशिया कप के छठे मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। टीम ने 128 रन का टारगेट 16वें ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पाकिस्तान ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और 9 विकेट खोकर 127 रन बनाए। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply