2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

अमीर जंगू ने 45 गेंदों पर 74 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 6 छक्के शामिल थे।
शारजाह में खेले गए आखिरी टी-20 मैच में वेस्टइंडीज ने नेपाल को 10 विकेट से हराया। इस जीत के साथ कैरिबियाई टीम ने नेपाल को क्लीन स्वीप करने से रोक दिया। नेपाल शुरुआती दो मुकाबले जीतकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुका था। यह पहला मौका है जब वेस्टइंडीज ने किसी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 10 विकेट से जीत दर्ज की। इससे पहले वह चार बार 9 विकेट से जीत चुका है। वहीं, नेपाल को पहली बार टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल की टीम 19.5 ओवर में 122 रन पर सिमट गई। वेस्टइंडीज ने बिना विकेट खोए 12.2 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया।

वेस्टइंडइीज ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी।
पावर प्ले में नेपाल ने एक विकेट पर 37 रन बनाए नेपाल की शुरुआत धीमी रही। पावरप्ले में नेपाल ने 1 विकेट खोकर 37 रन बनाए। कुशल भुर्टेल ने सर्वाधिक 39 रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके। वेस्टइंडीज की ओर से रेमन सिमंड्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 15 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
वेस्टइंडीज ने पावरप्ले में 47 रन बनाए 124 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने पावरप्ले में बिना विकेट खोए 47 रन बनाए। पहले विकेट के लिए अमीर जंगू और एकीम ऑगस्टे के बीच 74 गेंदों पर नाबाद 123 रन की साझेदारी हुई। अमीर जंगू ने 45 गेंदों पर 74 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 6 छक्के शामिल थे। वहीं, एकीम ऑगस्टे ने 29 गेंदों पर नाबाद 41 रन जोड़े।
___________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में आज AUS vs NZ:डिफेंडिग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 75% मुकाबले जीते, बारिश डाल सकती है खलल

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में आज डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा। मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में दोपहर 3:00 बसे शुरू होगा। टॉस 2:30 बजे होगा। न्यूजीलैंड विमेंस टीम मौजूदा टी-20 वर्ल्ड चैंपियन है। पूरी खबर