स्पोर्ट्स डेस्क18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को ICC ने अगस्त महीने का प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड दिया है। उन्होंने इस रेस में न्यूजीलैंड के मैट हेनरी और वेस्टइंडीज के जायडन सील्स को पीछे छोड़ा।
सिराज को यह अवॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के ओवल टेस्ट में दमदार प्रदर्शन के लिए मिला है। उन्होंने आखिरी पारी में 5 विकेट लेकर भारत को 6 रन की रोमांचक जीत दिलाई थी। इसी जीत के सहारे भारत 2-1 से पिछड़ने के बावजूद सीरीज ड्रॉ कराने में कामयाब रहा।
5 मैचों की इस सीरीज में 23 विकेट लिए 5 मैचों की इस सीरीज में भारत और इंग्लैंड के कई खिलाड़ी चोटिल रहे, लेकिन सिराज ने लगातार 5 टेस्ट में खेले। इतना ही नहीं, 23 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज बने। उन्होंने 185.3 ओवर डाले।
ओवल टेस्ट में 9 विकेट झटके थे सिराज ने पहली पारी में 4 विकेट और दूसरी पारी में 5 विकेट लिए। उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने ओवल टेस्ट जीता और सीरीज 2-2 से बराबर की। उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

हेनरी और सिल्स का प्रदर्शन
- न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2-0 टेस्ट सीरीज जीत में 16 विकेट झटके। उन्होंने पहले टेस्ट में 6/39 और 3/51 तथा दूसरे में 5/40 और 2/16 के आंकड़े दर्ज किए।
- वेस्टइंडीज के जायडन सील्स ने पाकिस्तान के खिलाफ 34 साल बाद वनडे सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 3 मैचों में 10 विकेट झटके। आखिरी मैच में उन्होंने करियर बेस्ट 6/18 परफॉर्म किया।
क्या है ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड? ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड एक पुरस्कार है, जिसे इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) हर महीने प्रदान करता है। यह अवॉर्ड मेंस और विमेंस कैटेगरी में दिया जाता है। यह पुरस्कार हर महीने के प्रदर्शन के आधार पर दिया जाता है।
महीने भर के प्रदर्शन के आधार पर हर कैटेगरी के 3 प्लेयर्स को नॉमिनेट किया जाता है। इनका चुनाव स्वतंत्र ICC वोटिंग अकादमी करती है। इसमें पूर्व क्रिकेटर, जाने माने खेल पत्रकार शामिल होते हैं। नॉमिनेशन के बाद दुनिया भर के फैंस वोट देते हैं। इसी आधार पर विनर का फैसला होता है।
पिछले महीने यह अवॉर्ड भारतीय कप्तान शुभमन गिल को दिया गया था। शुभमन ने जून से अगस्त के बीच इंग्लैंड में खेली गई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 5 शतक लगाए थे। विमेंस कैटेगरी में आयरलैंड की ऑलराउंडर ओर्ला प्रेंडरगैस्ट को अगस्त 2025 के लिए यह अवॉर्ड मिला।

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे में 4 शतक के सहारे 754 रन बनाए थे।