नई दिल्ली12 मिनट पहलेलेखक: राजकिशोर
- कॉपी लिंक

शाई होप और जॉन कैम्पबेल ने सेंचुरी पार्टनरशिप कर ली है।
नई दिल्ली में दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन वेस्टइंडीज 248 रन बनाकर पहली पारी में सिमट गया। दूसरी पारी में टीम ने फाइट दिखाई और 2 ही विकेट खोकर 173 रन बना लिए। भारत अब भी पहली पारी के स्कोर के आधार पर 97 रन से आगे हैं। चौथे दिन का खेल आज सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा।
तीसरे दिन वेस्टइंडीज ऑलआउट वेस्टइंडीज ने 140/4 के स्कोर से तीसरे दिन खेलना शुरू किया। टीम ने 175 रन पर 8 विकेट गंवा दिए। यहां से खैरी पीयर ने 23, जैडन सील्स ने 13 और एंडरसन फिलिप ने 24 रन बनाकर टीम को 248 तक पहुंचा दिया। भारत के लिए कुलदीप यादव ने 5 और रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए।

दूसरी पारी में वेस्टइंडीज का फाइटबैक भारत ने पहली पारी में 518 रन बनाए थे, इसलिए 270 रन की बढ़त के बाद वेस्टइंडीज को फॉलो ऑन दे दिया। मेहमान टीम ने दूसरी पारी में फाइट दिखाई। 2 विकेट 35 रन पर जरूर गिर गए, लेकिन जॉन कैम्पबेल और शाई होप ने फिफ्टी लगा दी। दोनों ने सेंचुरी पार्टनरशिप भी कर ली।
स्टंप्स तक टीम ने 173 रन बना लिए। कैम्पबेल 87 और होप 66 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। दोनों चौथे दिन वेस्टइंडीज की पारी आगे बढ़ाएंगे। भारत से मोहम्मद सिराज और वॉशिंगटन सुंदर 1-1 विकेट ले चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर…
दूसरे दिन शुभमन का शतक

दूसरे दिन टीम इंडिया ने 318/4 के स्कोर से पारी को आगे बढ़ाया। दिन के दूसरे ओवर में यशस्वी जायसवाल रन आउट हो गए। उन्होंने 175 रन की पारी खेली। कप्तान शुभमन गिल 129 रन पर नाबाद लौटे। उन्होंने करियर की 10वीं सेंचुरी जमाई। टीम ने 518 रन के स्कोर पर अपनी पहली पारी घोषित की।
साई सुदर्शन ने 87, ध्रुव जुरेल ने 44 और नीतीश कुमार रेड्डी ने 43 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए जोमेल वारिकन ने तीन विकेट लिए। एक विकेट कप्तान रोस्टन चेज को मिला। एक बैटर रन आउट हुआ। पढ़ें पूरी खबर…
पहले दिन यशस्वी की सेंचुरी

दिल्ली टेस्ट के पहले ही दिन भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मजबूत पकड़ बना ली। अरुण जेटली स्टेडियम में शुक्रवार को स्टंप्स तक टीम ने महज 2 विकेट खोकर 318 रन बना लिए। यशस्वी जायसवाल 173 और शुभमन गिल 20 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। जबकि केएल राहुल 38 रन बनाकर आउट हुए। पढ़ें पूरी खबर…
दोनों टीमों की प्लेइंग-11 भारत: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
वेस्टइंडीज: तेगनारायण चंद्रपॉल, जॉन कैम्पबेल, एलिक एथनाज, रोस्टन चेज (कप्तान), शाई होप, टेविन इमलाक (विकेटकीपर), जस्टिन ग्रीव्स, खैरी पीयर, जोमेल वारिकन, एंडरसन फिलिप, जैडन सील्स।