World Boxing Championship 2025; Bhiwani Boxers Jasmine Lamboria, Nupur Sheoran And Pooja Rani family members happiness | वर्ल्ड बॉक्सिंग में भिवानी की जैस्मिन ने जीता गोल्ड: नूपुर और पूजा के मेडल जीतने पर परिजनों मिठाई बांटकर मनाई खुशी – Bhiwani News

World Boxing Championship 2025; Bhiwani Boxers Jasmine Lamboria, Nupur Sheoran And Pooja Rani family members happiness | वर्ल्ड बॉक्सिंग में भिवानी की जैस्मिन ने जीता गोल्ड: नूपुर और पूजा के मेडल जीतने पर परिजनों मिठाई बांटकर मनाई खुशी – Bhiwani News


बॉक्सर जैस्मिन लंबोरिया के स्वर्ण पदक जीतने के बाद घर पर मिठाई बांटकर खुशी मनाते हुए

भिवानी की तीन बेटियों ने इंग्लैंड के लिवरपुल में 4 से 14 सितंबर तक हुई वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया।

.

उन्होंने भारत को एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक दिलाकर देश का नाम रोशन किया। इस सफलता के बाद भिवानी के इन खिलाड़ियों के घरों में जश्न का माहौल है।

57 किलो भार वर्ग में ओलंपिक पदक विजेता पोलैंड की जुलिया को हराकर जैस्मिन लंबोरिया ने स्वर्ण पदक जीता। जीत की खबर मिलते ही जैस्मिन के घर मिठाई बांटी गई।

पिता जयवीर, मां जोगिंद्र कौर और कोच संदीप ने खुशी जताई और कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर पूरा भरोसा था कि वह मेहनत के दम पर वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जरूर जीतेगी।

बॉक्सिंग का अभ्यास करते हुए खिलाड़ी

बॉक्सिंग का अभ्यास करते हुए खिलाड़ी

जैस्मिन की डाइट को लेकर कभी कोई भेदभाव नहीं जैस्मिन के परिजनों ने बताया कि वह हमेशा समय पर मैदान में पहुंचती और जमकर अभ्यास करती थी। यह उसके खेल के प्रति समर्पण को दिखाता है। उन्होंने कहा कि जैस्मिन की डाइट को लेकर कभी कोई भेदभाव नहीं किया गया।

परिजनों ने अन्य खिलाड़ी बेटियों के माता-पिता से अपील की कि वे अपनी बेटियों पर भरोसा रखें और उन्हें खेलने के लिए अच्छा माहौल दें। बेटियां मेहनत और लगन से न केवल अपने परिवार, बल्कि देश का नाम भी रोशन करेंगी।

वहीं नूपुर श्योराण के पिता व कोच तथा पूजा बोहरा के कोच भीम अवॉर्डी संजय श्योराण ने बताया कि यह गौरव की बात है कि मेडल लाने वाली तीनों ही बेटियां भिवानी की है। जैस्मिन ने 57 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल लिया है।

पूजा ने 80 किलोग्राम भार वर्ग में व नूपुर ने 80 प्लस किलोग्राम भार वर्ग में देश को मेडल दिलाया है। उनके द्वारा प्राप्त किए गए मेडल से ना केवल देश का गौरव बढ़ा है, बल्कि हरियाणा व भिवानी का नाम विश्व स्तर पर ऊंचा हुआ है। इसके लिए इन खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत की थी, जिसका नतीजा उन्हें इस प्रतियोगिता के माध्यम से मिला है। इस मौके पर भिवानी निवासियों ने मिठाई बांटकर भिवानी की तीनों बेटियों की जीत पर खुशी मनाई।



Source link

Leave a Reply