14 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

मेलबर्न के जंक्शन ओवल में अगले साल भारतीय विमेंस टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीसरा वनडे यहां पर खेला जाना था।
अगले साल फरवरी-मार्च में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान खेला जाने वाला तीसरा वनडे मैच अब मेलबर्न के जंक्शन ओवल की जगह होबार्ट में आयोजित किया जाएगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह निर्णय स्टेडियम में फ्लडलाइट लगाने में देरी होने के कारण लिया है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 1 मार्च को मेलबर्न में होना था। यह मैच जंक्शन ओवल के फ्लडलाइट्स के तहत खेला जाने वाला पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होता।
ऑस्ट्रेलिया दौरे का कार्यक्रम
भारतीय महिला टीम अगले साल फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। इस दौरान टीम तीन टी-20, तीन वनडे और एक टेस्ट खेलेगी।
टी-20 सीरीज : पहला मैच 15 फरवरी, दूसरा 19 फरवरी और तीसरा 21 फरवरी को खेला जाएगा।
वनडे सीरीज : पहला मैच 24 फरवरी को ब्रिसबेन में, दूसरा मैच 27 फरवरी को होबार्ट में और तीसरा मैच 1 मार्च को होना था, जिसे अब होबार्ट में स्थानांतरित कर दिया गया है।
टेस्ट मैच : एकमात्र टेस्ट 6 मार्च से खेला जाएगा।

होबार्ट स्टेडियम। यहां पर भारतीय विमेंस दौरे के दौरान अगले साल दूसरा और तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का बयान
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के क्रिकेट संचालन और शेड्यूलिंग प्रमुख पीटर रोच ने कहा,’हमें जंक्शन ओवल से यह मैच स्थानांतरित करने और इस सीजन में मेलबर्न में कोई महिला अंतरराष्ट्रीय मैच न होने की निराशा है। हम उम्मीद कर रहे थे कि जंक्शन ओवल में फ्लडलाइट्स समय पर लग जाएंगी और वहां पहला अंतरराष्ट्रीय डे-नाइट मैच आयोजित होगा।’
बिग बैश लीग पर असर जंक्शन ओवल महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के मेलबर्न स्टार्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के मैचों की मेजबानी करता रहेगा, लेकिन ये सभी मुकाबले दिन में खेले जाएंगे। इसके अलावा अन्य घरेलू क्रिकेट मैच भी तय कार्यक्रम के अनुसार वहीं होंगे।
______________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
क्या संजू सैमसन को मिलेगा प्लेइंग-11 में मौका:एशिया कप में आज भारत का पहला मैच UAE से, 3 स्पिनर्स खेल सकते हैं

एक महीना पांच दिन के ब्रेक के बाद भारतीय क्रिकेट टीम आज एक्शन में होगी। भारत ने 4 अगस्त को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज समाप्त होने के बाद से कोई मैच नहीं खेला है। पूरी खबर