- Hindi News
- Sports
- Satwik Chirag Hong Kong Open 2025 Final Update; Lakshya Sen | Badminton
स्पोर्ट्स डेस्क23 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

सात्विक-चिराग को फाइनल में चीन के लियांग वेइकेंग और वांग चांग की जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा।
सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को हॉन्गकॉन्ग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के मेंस डबल्स इवेंट में हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें फाइनल में चीन की लियांग वेइकेंग और वांग चांग की जोड़ी ने हराया। मेंस सिंगल्स के फाइनल में लक्ष्य सेन को भी हार का सामना करना पड़ गया।
सात्विक-चिराग पहला गेम जीतने के बाद हारे चीनी जोड़ी के खिलाफ पहला गेम भारतीय जोड़ी ने 21-19 से जीता। उसके बाद चीनी जोड़ी ने जोरदार वापसी की। वेइकेंग और वांग चांग ने भारतीय जोड़ी से अगले दो गेम 21-14, 21-17 से जीत कर खिताब अपने नाम किया। सात्विक-चिराग के लिए यह इस सीजन का पहला फाइनल था। इससे पहले वे छह बार सेमीफाइनल में हारे थे।

सेमीफाइनल चीनी ताइपे के चेन चेंग कुआन और लिन बिंग-वेई को 38 मिनट में हराया सात्विक-चिराग ने सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की चेन चेंग कुआन और लिन बिंग-वेई को मात्र 38 मिनट में 21-17, 21-13 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
क्वार्टर फाइनल में मलेशियाई जोड़ी को हराया था भारतीय जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में मलेशिया की जोड़ी जुनैदी अरिफ और रॉय किंग याप को तीन गेम वाले मुकाबले में हराया था। पहले गेम में उन्होंने मलेशियाई जोड़ी को 21-14 से आसानी से हरा दिया। लेकिन दूसरे गेम में वे थोड़े चूक गए और 20-22 से हार गए, जिससे स्कोर 1-1 हो गया। फिर तीसरे और निर्णायक गेम में भारतीय जोड़ी ने शानदार वापसी की। वे 21-16 से जीतकर टूर्नामेंट सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। यह मैच एक घंटे से ज्यादा समय तक चला।
मेंस सिंगल्स में लक्ष्य सेन भी हारे मेंस सिंगल्स फाइनल में लक्ष्य सेन को वर्ल्ड नंबर- 4 चीन के ली शि फेंग से हार का सामना करना पड़ा। पहले गेम में लक्ष्य ने एक समय 6-2 की बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन चीनी प्लेयर ने वापसी की और 21-15 से गेम जीतकर बढ़त बना ली। दूसरे गेम में चीनी प्लेयर ने दबदबा बनाए रखा और 21-12 से दूसरा गेम और मैच अपने नाम कर लिया।
यह लक्ष्य का पिछले साल नवंबर में सैयद मोदी सुपर 300 के बाद पहला फाइनल था। लक्ष्य ने सेमीफाइनल में चीनी ताइपे के वर्ल्ड नंबर 3 चोउ तिएन-चेन को 23-21, 22-20 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। यह मुकाबला 56 मिनट तक चला।

____________________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025- जैस्मिन लंबोरिया ने गोल्ड जीता:नूपुर को सिल्वर, पूजा रानी को ब्रॉन्ज; 12 साल बाद पुरुष बॉक्सरों को कोई मेडल नहीं

भारत की जैस्मिन लंबोरिया ने लिवरपूल (ब्रिटेन) में खेली जा रही वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप-2025 में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। 57 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में जैस्मिन ने पोलैंड की जूलिया स्जेरेमेटा को 4-1 के स्प्लिट डिसीजन से मात दी। पूरी खबर