Pawan Singh’s wife pleaded while crying | पवन सिंह की पत्नी ने रोते हुए लगाई गुहार: ज्योति सिंह बोलीं- सबके सामने आंचल फैलाकर अपना पति मांगती हूं, उनकी टीम मिलने नहीं देती

Pawan Singh’s wife pleaded while crying | पवन सिंह की पत्नी ने रोते हुए लगाई गुहार: ज्योति सिंह बोलीं- सबके सामने आंचल फैलाकर अपना पति मांगती हूं, उनकी टीम मिलने नहीं देती


13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह इन दिनों राइज एंड फॉल शो को लेकर चर्चा में हैं। शो के एक एपिसोड में पवन सिंह ने अपनी दूसरी पत्नी ज्योति से शादी के बारे में बात की थी। दोनों के बीच रिश्ते ठीक नहीं है, मामला तलाक तक पहुंच गया है। इसी बीच पवन सिंह की पत्नी ने अपने एक इंटरव्यू के माध्यम से गुहार लगाई है कि मेरे पति को लौटा दो।

दरअसल, बीते दिनों ज्योति ने इंस्टा पोस्ट में लिखा था कि पवन सिंह ना तो उनसे मिलते हैं और ना ही बात करते हैं। इसलिए उनके पास सुसाइड करने के अलावा दूसरा कोई ऑप्शन नहीं बचा है। झगड़े और तनाव के बीच ज्योति अपने पति पवन सिंह को ‘राइज एंड फॉल’ शो में सपोर्ट कर रही हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ज्योति सिंह अपने पति को वापस मांगने की गुहार लगाई है।

पब्लिक एंटरटेनमेंट के साथ बातचीत में ज्योति ने कहा था- मैं सबके सामने आंचल फैलाकर अपना पति मांगती हूं। कानून के मुताबिक अगर वो मुझे तलाक देते हैं तो मैं उनकी आधी प्रॉपर्टी मांग सकती हूं। क्योंकि मैं उनकी धर्मपत्नी हूं, इसलिए आधे की हकदार हूं, लेकिन पैसों की कोई बात नहीं है। मुझे पैसा नहीं चाहिए और ना ही मुझे उनकी संपत्ति से कोई मतलब नहीं है। मुझे बस अपना पति चाहिए। मैं चाहती हूं कि एक बार मेरी उनसे बात करा दी जाए।

ज्योति सिंह ने कहा था- जब तक कोर्ट का फैसला नहीं आ जाता तब तक मैं उनकी पत्नी हूं, लेकिन पवन सिंह की टीम नहीं मिलने देती है। मैं चाहती हूं कि बस मुझे अपने पति से एक बार बात करवा दी जाए। एक बार मेरे पति को सामने बैठा दिया जाए। मैं बस उनसे एक बार मिलना चाहती हूं।

बता दें कि पवन सिंह ने ‘राइज एंड फॉल’ के हालिया एपिसोड में बताया था कि घर वालों के दबाव में आकार उन्होंने ज्योति से शादी की थी। अब पत्नी के साथ उनका तलाक का केस चल रहा है।



Source link

Leave a Reply