Bigg Boss-19: Gaurav Khanna said- I don’t know how to cook Indian food, team clarify his celebrity master chef win | बिग बॉस-19ः गौरव खन्ना बोले- इंडियन खाना पकाना नहीं आता: सेलिब्रिटी मास्टर शेफ जीतने पर उठे सवाल, एक्टर की टीम ने स्टेटमेंट जारी कर सफाई दी

Bigg Boss-19: Gaurav Khanna said- I don’t know how to cook Indian food, team clarify his celebrity master chef win | बिग बॉस-19ः गौरव खन्ना बोले- इंडियन खाना पकाना नहीं आता: सेलिब्रिटी मास्टर शेफ जीतने पर उठे सवाल, एक्टर की टीम ने स्टेटमेंट जारी कर सफाई दी


7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टेलीविजन के पॉपुलर एक्टर गौरव खन्ना इन दिनों बिग बॉस 19 का हिस्सा हैं। हाल ही में शो का एक एपिसोड टेलीकास्ट हुआ था, जिसमें गौरव खन्ना को ये कहते सुना गया था कि उन्हें इंडियन खाना पकाते आता ही नहीं। एपिसोड आते ही हर कोई सेलिब्रिटी मास्टर शेफ को स्क्रिप्टेड कहने लगा, जिसके विजेता गौरव खन्ना रह चुके हैं। अब विवाद बढ़ने पर गौरव की टीम ने एक स्टेटमेंट जारी कर सफाई दी है।

टीम ने एक्टर के ऑफिशियल X अकाउंट (पहले ट्विटर) पर लिखा है-

QuoteImage

साफ कर दें कि मास्टरशेफ और बिग बॉस की कुकिंग एक जैसी नहीं है। मास्टरशेफ में गौरव खन्ना ने मार्गदर्शन के साथ, बारीकी से सजाई गई एक डिश तैयार की। लेकिन बिग बॉस में रोजाना लोगों के लिए खाना पकाना होता है, बिना किसी सुपरविजन के। सेलिब्रिटी मास्टरशेफ से पहले, गौरव खन्ना ने कभी खाना नहीं पकाया था। वह शो सीखने, ढलने और भारी दबाव में प्रदर्शन करने के बारे में था। उस खिताब को जीतना दृढ़ संकल्प की बात थी, न कि पहले से मौजूद हुनर की। आज केवल एक बयान के आधार पर उन्हें भारतीय खाने के लिए ट्रोल करना और जज करना बिल्कुल अनुचित है।

QuoteImage

कैसे शुरू हुई विवाद?

दरअसल, बिग बॉस 19 में पहला कैप्टेन्सी टास्क हुआ था, इस समय गौरव खन्ना अशनूर को सपोर्ट कर रहे थे। इस बात से उनकी और कुनिका सदानंद की अनबन हो गई। जब टास्क जीतकर कुनिका सदानंद कैप्टन बनीं और उन्होंने गौरव को कुकिंग ड्यूटी दी तो एक्टर ने ये कहते हुए इनकार कर दिया कि वो कुकिंग ड्यूटी नहीं लेंगे क्योंकि उन्हें इंडियन खाना पकाते नहीं आता।

विवाद इसलिए भी हुआ क्योंकि कुकिंग न आने का दावा कर रहे गौरव खन्ना ने इसी साल अप्रैल में तेजस्वी प्रकाश और निक्की तंबोली समेत कई कंटेस्टेंट्स को पीछे सेलिब्रिटी मास्टर शेफ जीता था। फिनाले में एक्टर ने 2 कोर्स सिग्नेचर डिश बनाई थी। इनाम के तौर पर उन्हें ट्रॉफी और 20 लाख रुपए मिले थे।



Source link

Leave a Reply