Asia Cup 2025: हैंडशेक विवाद के बीच ये फोटो हो गई वायरल, दो ‘भारत-पाकिस्तान’ के खिलाड़ियों ने मिलाया हाथ

Asia Cup 2025: हैंडशेक विवाद के बीच ये फोटो हो गई वायरल, दो ‘भारत-पाकिस्तान’ के खिलाड़ियों ने मिलाया हाथ


क्रिकेट एशिया कप के 17वें संस्करण (Asia Cup 2025) का आयोजन जारी है, ग्रुप स्टेज अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है लेकिन इस बीच हैंडशेक विवाद चर्चा में है. दरअसल भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से मैच के बाद हाथ नहीं मिलाया. सूर्यकुमार यादव ने टॉस के दौरान भी सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था. इस घटना के बाद एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारतीय खिलाड़ियों द्वारा किए गए व्यवहार से नाराज है, उनके कप्तान मैच के बाद प्रेजेंटेशन में नहीं आए और इसकी शिकायत आईसीसी से की है. इस बीच दो खिलाड़ियों के हाथ मिलाते हुए की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

किसने मिलाया हाथ?

जिन दो खिलाड़ियों ने हाथ मिलाया, वह भारतीय क्रिकेट टीम या पाकिस्तान क्रिकेट टीम में शामिल नहीं हैं लेकिन दोनों का कनेक्शन जरूर है. एशिया कप 2025 के 7वें मुकाबले में यूएई ने ओमान को हराया. इस मैच में टॉस के समय ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह ने यूएई के मुहम्मद वसीम से हाथ मिलाया. हालांकि इसमें कोई बुराई नहीं है, क्योंकि जतिंदर यूएई टीम का प्रतिनिधत्व कर रहे हैं न कि भारत का.

भारतीय मूल के जतिंदर सिंह का जन्म पंजाब के लुधियाना में हुआ था. 1989 में जन्मे जतिंदर 2003 में ओमान में शिफ्ट हो गए थे. 2015 में उन्होंने यूएई टीम के लिए डेब्यू किया. वहीं यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम का जन्म पाकिस्तान के पंजाब में हुआ. पाकिस्तान से यूएई एक टूर्नामेंट में खेलने आए वसीम यूएई ही शिफ्ट हो गए, जहां की नागरिकता लेने के बाद उन्होंने 2021 में इस टीम के लिए डेब्यू किया और 2023 से टीम की कमान संभाले हुए हैं.

हैंडशेक विवाद के चलते सुपर-4 में पहुंच सकती है UAE टीम

दरअसल पाकिस्तान ने धमकी दी है कि अगर मैच रेफरी को नहीं हटाया गया तो वह टूर्नामेंट का बॉयकॉट करेगी और यूएई के खिलाफ अपने अगले मैच में नहीं खेलेगी. अगर ऐसा हुआ तो 2 अंक यूएई को मिल जाएंगे और वह सुपर-4 में क्वालीफाई कर जाएगी जबकि पाकिस्तान बाहर हो जाएगी. टीम इंडिया पहले ही सुपर-4 में अपना स्थान पक्का कर चुकी है.





Source link

Leave a Reply