Bigg Boss 19- Neha and Farhana were seen gossiping about Tanya | बिग बॉस 19- तान्या की चुगली करते दिखीं नेहल-फरहाना: बोलीं- वो पूरी तरह से खिसकी हुई है, उसे सुपीरियॉरिटी कॉम्प्लेक्स है

Bigg Boss 19- Neha and Farhana were seen gossiping about Tanya | बिग बॉस 19- तान्या की चुगली करते दिखीं नेहल-फरहाना: बोलीं- वो पूरी तरह से खिसकी हुई है, उसे सुपीरियॉरिटी कॉम्प्लेक्स है


6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

तान्या मित्तल इस वक्त बिग बॉस 19 की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट हैं। शो में तान्या हर दिन अपनी रईसी से जुड़ा कुछ ना कुछ नया बताती हैं। उनकी रईसी के किस्सों से न सिर्फ ऑडियंस बल्कि घर वाले भी हैरान हैं। बिग बॉस 19 हाउस से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें नेहल और फरहाना तान्या की चुगली करते नजर आ रही हैं।

वीडियो में दोनों लॉन में बैठी दिखती हैं। फरहाना नेहल से पूछती हैं कि तुम ठीक हो। नेहल भी फरहाना से वापस यही सवाल पूछती हैं। जवाब में फरहाना कहती हैं- ‘मेरा तान्या के साथ मनमुटाव चल रहा है। वो लड़की पूरी खिसकी हुई है। मैं पहले उसे हमेशा बेनिफिट ऑफ डाउट देती थी कि लोग उसको गलत समझते हैं लोगों की इस नेचर की वजह से रोती है। लेकिन मैंने बहुत कंट्रोल किया खुद को। वो खुद को सबसे सुपीरियर समझती है। वो सोचती है कि यहां-वहां अपनी कहानियां सुनकर रुतबा जमाएंगी। सबको लग रहा है कि वो किसी अमीर खानदान से आती है। तो उसका रुतबा यहां ऊपर है तो हमें उसके आगे पीछे घूमना चाहिए। या कोई उसे पलटकर कुछ बोल नहीं सकता।’

शो में नेहल-फरहाना की अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिल रही है।

शो में नेहल-फरहाना की अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिल रही है।

फरहाना की बातों में हामी भरते हुए नेहल कहती हैं कि इसी को सुपीरियॉरिटी कॉम्प्लेक्स बोलते हैं।

बता दें कि शो का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें तान्या अपनी ही पोल खोलते दिख रही हैं। दरअसल, शो में तान्या ने दावा किया था कि वो बकलावा खाने दुबई जाती हैं। बीते एपिसोड में गौरव खन्ना तान्या से पूछते हैं कि तुम सच में बकलावा खाने दुबई जाती थी? फिर तान्या गौरव को पूरी सच्चाई बताती हैं। वो कहती हैं कि वो बिजनेस मीटिंग के लिए दुबई जाती थी। लेकिन सोशल मीडिया पर सिर्फ मिठाई वाला हिस्सा ही पोस्ट करती थी, जिसकी वजह से उनका दुबई ट्रिप्स से जुड़ा पोस्ट वो वायरल हो गया। इस पर गौरव कहते हैं कि आपने पब्लिक का बकलावा बना दिया।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply