The trailer of ‘Tu Meri Puri Kahani’ has been released. | ‘तू मेरी पूरी कहानी’ का ट्रेलर रिलीज: महेश भट्ट के साथ मिलकर सुहृता दास ने लिखी मोहब्बत की नई दास्तान, नए चेहरों की बढ़िया केमिस्ट्री दिखी

The trailer of ‘Tu Meri Puri Kahani’ has been released. | ‘तू मेरी पूरी कहानी’ का ट्रेलर रिलीज: महेश भट्ट के साथ मिलकर सुहृता दास ने लिखी मोहब्बत की नई दास्तान, नए चेहरों की बढ़िया केमिस्ट्री दिखी


21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्ममेकर महेश भट्ट और उनकी शिष्या डायरेक्टर सुहृता दास नए चेहरों के साथ एक नई लव स्टोरी लेकर आई हैं। उनकी फिल्म ‘तू मेरी पूरी कहानी’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर को ऑडियंस का प्यार भी मिल रहा रहा है। इस फिल्म में नई जोड़ी हिरण्य ओझा और अर्हान पटेल नजर आएंगे। ट्रेलर में उनकी केमिस्ट्री लोगों को बहुत पसंद आ रही है।

फिल्म का ट्रेलर लोगों को ‘आशिकी 2’ की याद दिला रही है। यह फिल्म ‘आशिकी 2’ के बाद की कहानी जैसी मानी जा रही है, जिसमें प्यार और शोहरत के बीच का संघर्ष दिखाया गया है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे सपनों को पूरा करने की चाहत प्यार के रास्ते में आ जाती है। कहानी भावनाओं से भरी, गहरी और दिल को छू लेने वाली लग रही है। फिल्म की कहानी एक लड़की की है, जो एक्ट्रेस बनना चाहती है और इसमें उसका परिवार साथ नहीं देता। फिर वो एक लड़के से मिलती है, जो सिंगर है। दोनों को प्यार होता है लेकिन आगे चलकर लड़की को अपने सपने और प्यार में किसी एक चुनना होता है।

इस मौके पर फिल्म के प्रोड्यूसर महेश भट्ट ने कहा- “हम इनकी तलाश में निकलते हैं, कोई ऐसी भूख मिल जाए, कोई ऐसी प्यास मिल जाए… ऐसे लोग जो चुनौतियों के बीच भी जुनून और प्यास दोनों को संजोए रखते हैं।” उन्होंने अनु मलिक और सुहृता दास की मेहनत और ईमानदारी की सराहना की।

अनु मलिक ने महेश भट्ट के साथ अपने जुड़ाव को याद करते हुए कहा- “भट्ट साहब और मेरा रिश्ता ‘फिर तेरी कहानी याद आई’ से शुरू हुई थी। उस समय विक्रम भट्ट ने उनसे कहा, ‘आप अपनी स्टाइल की फिल्में क्यों नहीं बनाते?’ तो उन्होंने जवाब दिया, ‘मैं बनाना चाहता हूं, लेकिन वैसा संगीत कहाँ से लाऊं?’ तभी विक्रम ने मेरा नाम सुझाया। भट्ट साहब ने मुझे बुलाया, गले लगाया और कहा यही कहानी है। वह सचमुच एक दुआ जैसे इंसान हैं।

फिल्म की डायरेक्टर सुहृता दास ने अनुभव साझा करते हुए कहा-“हमें संगीत और लेखन के मामले में बिना किसी झिझक के रचनात्मकता को तलाशने का अवसर मिला।

महेश भट्ट ने हमेशा नई प्रतिभाओं को मौका दिया है और इस बार सुहृता दास को डायरेक्टर के रूप में आगे ला रहे हैं। फिल्म का संगीत अनु मलिक ने दिया है। गाने प्यार, जुदाई और तड़प की भावनाओं से भरे हुए हैं और उम्मीद है कि ये गाने भी दर्शकों के दिल में बस जाएंगे। निर्माता अजय मुर्डिया द्वारा निर्मित और अजय मुर्डिया व विक्रम भट्ट की प्रस्तुति में बनी यह फिल्म 26 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply