Smriti Mandhana; ICC Rankings 2025 Players List Update | Pratika Rawal Harleen Deol | स्मृति मंधाना ICC वनडे रैंकिंग में फिर नंबर-1 बल्लेबाज: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक का मिला फायदा; प्रतिका-हरलीन की रैंकिंग में भी सुधार

Smriti Mandhana; ICC Rankings 2025 Players List Update | Pratika Rawal Harleen Deol | स्मृति मंधाना ICC वनडे रैंकिंग में फिर नंबर-1 बल्लेबाज: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक का मिला फायदा; प्रतिका-हरलीन की रैंकिंग में भी सुधार


9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने मंगलवार को जारी ताजा ICC महिला ODI बल्लेबाजों की रैंकिंग में फिर से नंबर 1 का स्थान हासिल कर लिया है। यह उपलब्धि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में शानदार अर्धशतक (58 रन, 63 गेंद) लगाने के बाद हासिल की, हालांकि भारत यह मैच हार गया।

मंधाना की इस पारी ने उन्हें 7 रेटिंग अंक दिलाए, जिससे वह इंग्लैंड की अनुभवी खिलाड़ी नट सिवर-ब्रंट को पछाड़कर शीर्ष स्थान पर पहुंच गईं। मंधाना के अब 735 रेटिंग अंक हैं, जबकि सिवर-ब्रंट 731 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गईं। मंधाना ने पहली बार 2019 में ODI बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर 1 का स्थान हासिल किया था और 2025 में यह उनका दूसरा मौका है जब वे इस पोजीशन पर पहुंची हैं।

प्रतिका रावल और हरलीन देओल की रैंकिंग में भी सुधार चंड़ीगढ़ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच के बेहतरी बल्लेबाजी का फायदा प्रतिका रावल और हरलीन देओल को भी मिला है। सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल ने 64 रनों की पारी खेली, जिसके दम पर वह चार स्थान की छलांग लगाकर 42वें स्थान पर पहुंच गईं। वहीं, टॉप ऑर्डर की बल्लेबाज हरलीन देओल ने 54 रनों की शानदार पारी खेली और अब वह 43वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को भी रैंकिंग में फायदा भारत के खिलाफ चंडीगढ़ में खेले गए वनडे मैच में बेहतर बल्लेबाजी का फायदा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को भी मिला है। बेथ मूनी को 77 रनों की नाबाद पारी का फायदा मिला है, वह तीन पायदान ऊपर चढ़कर 5वें नंबर पर आ गई हैं। वहीं, एनाबेल सदरलैंड और फीबी लिचफील्ड भी अर्धशतक लगाने के बाद रैंकिंग में सुधार कर 25वें स्थान पर संयुक्त रूप से पहुंच गईं हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग में बदलाव गेंदबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज किम गार्थ और स्पिनर अलाना किंग एक-एक स्थान ऊपर चढ़कर चौथे और पांचवें स्थान पर पहुंच गई हैं, जो उनकी अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। भारत की स्पिनर स्नेह राणा ने पहले वनडे में एक विकेट लिया और पांच स्थान की छलांग लगाकर 13वें स्थान पर पहुंच गईं। इंग्लैंड की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन अभी भी गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर 1 पर बनी हुई हैं।

_______________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप- आनंदकुमार ने गोल्ड जीता:ऐसा करने वाले पहले भारतीय, मोदी ने बधाई दी; कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग कर रहे हैं

भारत के आनंदकुमार वेलकुमार ने स्केटिंग में नया इतिहास रच दिया है। 22 साल के आनंदकुमार ने चीन में हुए स्पीड स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। वे स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply