झज्जर पुलिस ने दो दिन पहले एक आरोपी को इटालियन पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया था। जिसे पुलिस ने दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। झज्जर पुलिस के हत्थे चढ़ा शख्स सागर हत्याकांड के आरोपी सुशील पहलवान का शागिर्द निकला है। पुलिस पूछताछ में आ
.
मंगलवार को पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस कमिश्नर डा. राजश्री सिंह ने बताया कि, तीन दिन पहले एक आरोपी से इटालियन पिस्टल जिंदा कारतूस सहित आरोपी पकड़ा गया था। पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने के बाद पूछताछ के दौरान पता चला कि गांव बरोहड निवासी आरोपी विशाल सहरावत गौत्र से है और सुशील पहलवान की पत्नी का गौत्र भी सहरावत बताया। इसी आधार पर उसने भाईचारा बनाया। जिसके बाद उसके घर आना जाना हो गया। मई महीने में पेशी के दौरान सुशील के इशारे पर उसके एक आदमी ने विशाल को इटालियन पिस्टल 6 गोलियों से भरी मैगजीन दी थी।

मीडिया से बात करती पुलिस कमिश्नर
उन्होंने बताया कि, हालांकि अभी तक पकड़े गए आरोपी विशाल पर किसी भी प्रकार का कोई केस नहीं था। वह जातिगत और गौत्रवाद के तहत सुशील पहलवान के संपर्क में आया।
नेशनल प्लेयर रह चुका है आरोपी
पकड़ा गया आरोपी नेशनल प्लेयर रह चुका है। विशाल उर्फ चोटी वाला नामक आरोपी पहलवान रह चुका है जो अंडर 19 में नेशनल तक खेल चुका है। वह 2014 से पहलवानी कर रहा था जो कि छत्रसाल स्टेडियम में सुशील पहलवान से मिला था।