मैच के दौरान रेड करते नीतिन धनखड़।
प्रो कबड्डी लीग में शनिवार को खेले गए मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने यूपी योद्धा को 12 अंकों से हराया। इस मैच में झज्जर जिले के खिलाड़ी नीतिन धनखड़ ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 11 रेड प्वाइंट लिए और इ
.
नीतिन धनखड़ झज्जर के कलोई गांव से हैं और पिछले तीन साल से प्रो कबड्डी में खेल रहे हैं। उनकी बदौलत जयपुर ने मैच में 41 अंक बनाए, जबकि यूपी की टीम सिर्फ 29 अंक ही ले सकी।
नीतिन धनखड़ ने दिलाई जयपुर को जीत झज्जर के नीतिन धनखड़ लगातार तीसरे सीजन में अपनी प्रतिभा के दम पर प्रो कबड्डी में खेल रहे हैं। हर मैच में वे शानदार प्रदर्शन कर टीम को मजबूती देते हैं।
इस सीजन में अब तक वे 5 सुपर-10 रेड कर चुके हैं। शनिवार को यूपी योद्धा के खिलाफ मैच में भी नीतिन ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए 11 रेड प्वाइंट लिए और जयपुर पिंक पैंथर्स को जीत दिलाई।
पिता की मौत के बाद मां ने पहुंचाया मुकाम तक नीतिन धनखड़ फौजी के बेटे हैं। जब वे सिर्फ एक साल के थे, तभी उनके पिता का निधन हो गया था। इसके बाद उनकी मां ने कठिन परिस्थितियों में मेहनत कर नीतिन को आज इस मुकाम तक पहुंचाया।
नीतिन ने लगातार दो सीजन तक बंगाल वॉरियर्स के लिए खेला और इस बार जयपुर पिंक पैंथर्स से जुड़े हैं। यहां भी अपने शानदार खेल से वे लगातार विरोधियों को मात दे रहे हैं।