Jhajjar’s son gave India victory in Davis Cup Long Tennis sports updates | झज्जर के बेटे ने डेविस में भारत को दिलाई जीत: 32 वर्ष बाद भारत को मिली कामयाबी, 1993 में क्वाअर्र फाइनल में फ्रांस को हराया था – Jhajjar News

Jhajjar’s son gave India victory in Davis Cup Long Tennis sports updates | झज्जर के बेटे ने डेविस में भारत को दिलाई जीत: 32 वर्ष बाद भारत को मिली कामयाबी, 1993 में क्वाअर्र फाइनल में फ्रांस को हराया था – Jhajjar News


डेविस कप जीत के बाद खुशी मनाते भारतीय और सुमित नांगल।

हरियाणा के झज्जर जिले के बेटे ने लोंग टेनिस में विश्वग्रुप डेविस कप में जीत हासिल की है। भारत को यह कामयाबी 32 साल के बाद झज्जर जिले के गांव जैतपुर गांव के बेटे ने जीत दिलाई है। स्विट्जरलैंड को भारत के सुमित नांगल ने 3-2 से हराकर इतिहास को बदल दिया ह

.

झज्जर जिले के जैतपुर गांव के बेटे सुमित नांगल ने स्विट्जरलैंड में पहली उनकी टीम को हराकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। सुमित ने 32 सालों के बाद किसी यूरोपियन टीम को हराकर इतिहास को बदल दिया है। सुमित ने लोंग टेनिस में विदेशी सरजमीं पर विश्वग्रुप में देश का परचम लहराया है।

सुमित नांगल का डेविस कप जीतने के बाद का फोटो।

सुमित नांगल का डेविस कप जीतने के बाद का फोटो।

जिला खेल अधिकारी ने दी बधाई

सुमित नांगल के डेविस कप जीतने पर झज्जर जिले के बेटे को जिला खेल अधिकारी ने सत्येंद्र कुमार ने बधाई दी है। उन्होंने बताया कि झज्जर जिले के बेटे ने इतिहास को बदलने में कामयाबी हासिल की है। पूरी दुनिया में सुमित नांगल ने अपने भारत देश का नाम रौशन किया है। उन्होंने बताया कि झज्जर में लोंग टेनिस के लिए कोई कोच नहीं है और कोई खिलाड़ी भी है तो वह बाहर से कोचिंग लेता है।

जिला खेल अधिकारी सत्येंद्र ने सुमित नांगल को बधाई देते हुए कहा कि उसकी जीत से देश का मान लोंग टेनिस में दुनिया में हुआ है। वहीं उन्होंने कहा कि देश के और भी खिलाड़ियों का इससे मनोबल बढ़ेगा।



Source link

Leave a Reply