IND vs AUS: पहले टेस्ट में बैकफुट पर टीम इंडिया, कोहली को आंख दिखाने वाले सैम कोंस्टस ने जड़ा शतक, प्रसिद्ध कृष्णा भी फ्लॉप

IND vs AUS: पहले टेस्ट में बैकफुट पर टीम इंडिया, कोहली को आंख दिखाने वाले सैम कोंस्टस ने जड़ा शतक, प्रसिद्ध कृष्णा भी फ्लॉप


IND A vs AUS A Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज मंगलवार, 16 सितंबर से दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो गई है. भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दो टेस्ट मैच खेले जाएंगी. इस मैच का पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहले दिन पांच विकेट हासिल किए. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज सैम कोंस्टास के शतक ने टीम के स्कोर को 337 तक पहुंचा दिया. इस टेस्ट मैच के पहले दिन 73 ओवर डाले गए. ऑस्ट्रेलिया के इस दमदार स्कोर ने भारत को पहले दिन बैकफुट पर डाल दिया है.

ऑस्ट्रेलिया की धमाकेदार शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम के सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास और कैंपबेल कैलावे जब बल्लेबाजी करने आए, तब टीम इंडिया के लिए पहली विकेट निकालना काफी मुश्किल हो गया. ऑस्ट्रेलिया के दोनों खिलाड़ी शतक की ओर बढ़ रहे थे, तब गुरनूर बरार ने कैंपबेल को 88 के स्कोर पर आउट किया. वहीं सैम कोंस्टास शानदार शतक जड़कर 109 के स्कोर पर आउट हुए. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान विराट कोहली और सैम कोंस्टास के कंधे टकराए थे और दोनों खिलाड़ियों के बीच हीटिंग मूमेंट देखा गया था.

ऑस्ट्रेलिया के जहां 198 पर पहला विकेट गिरा, वहीं 224 तक पहुंचने तक चार खिलाड़ी आउट हो गए. इसके बाद कूपर कोनोली और लायम स्कॉट ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाला. कोनोली 84 गेंदों में 70 रन की पारी खेली. पहले दिन का खेल समाप्त होने पर लायम स्कॉट 47 रन और जोस फिलिप 3 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

हर्ष दुबे से बचाई भारत की लाज

भारतीय टीम के बल्लेबाजी क्रम में प्रसिद्ध कृष्णा भी शामिल थे, लेकिन पहले दिन भारत के इस गेंदबाज को कोई विकेट नहीं मिली. लेकिन हर्ष दुबे ने टीम इंडिया की लाज रखी और ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट चटकाए. हर्ष ने सैम कोंस्टास को आउट करने के साथ ही कप्तान नाथन मैकस्वीनी और बेहतर बल्लेबाजी कर रहे कूपर कोनोली को भी आउट किया. पहले दिन खलील अहमद और गुरनूर बरार को 1-1 विकेट मिला. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 337 रन पर पहुंच गया.

यह भी पढ़ें

T20I Record: शर्मनाक रिकॉर्ड! टी20I में सबसे ज्यादा ‘डक’ पर आउट होने वाले भारतीय खिलाड़ी, टॉप 2 का नाम जानकर चौंक जाएंगे



Source link

Leave a Reply