एशिया कप 2025 टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही भारत को ट्रॉफी जीत का प्रबल दावेदार माना जाने लगा था. टी20 में दुनिया की नंबर-1 टीम ने अब तक डिफेंडिंग चैंपियन की तरह ही प्रदर्शन किया है. पहले मैच में उसने यूएई को 9 विकेट से हराया था, फिर पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया. भारतीय टीम के दो जीत के बाद 4 अंक (Asia Cup Points Table India) हैं और सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. अब सवाल है कि भारत का अगला मैच कब और किसके साथ है?
भारत का अगला मैच कब और किसके साथ?
भारतीय टीम का अगला मैच ओमान के साथ होना है, जो 19 सितंबर को अबू धाबी स्थित शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत ने अब तक एशिया कप में अपने दोनों मैच दुबई स्टेडियम में खेले हैं, इसलिए अबू धाबी का वेन्यू उसके लिए नई चुनौती हो सकती है. इस मैच को जीतने से भारत का ग्रुप A में पहले स्थान पर रहना निश्चित हो जाएगा.
- भारत का अगला मैच – 19 सितंबर बनाम ओमान
भारत और ओमान का ये ग्रुप मैच 19 सितंबर को रात 8 बजे से शुरू होगा. बताते चलें कि ओमान इस मैच को जीत भी लेता है तो उसे कोई फायदा नहीं होगा, क्योंकि उसका सुपर-4 में जाना अब नामुमकिन है.
अब तक 2 टीम एलिमिनेट
एशिया कप 2025 में कुल आठ टीम खेल रही हैं, जिनमें से अब तक सिर्फ भारत ने सुपर-4 के लिए क्वालीफाई किया है. दूसरी ओर हॉन्ग कॉन्ग और ओमान, एलिमिनेट हो चुके हैं. यानी दोनों ग्रुप में अब भी 5 टीमों के बीच सुपर-4 की लड़ाई जारी है. बांग्लादेश, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, श्रीलंका और यूएई, इन पांच टीमों में से सिर्फ 3 ही अगले चरण के लिए क्वालीफाई कर सकेंगी.
यह भी पढ़ें: