IND vs PAK: कप्तान ही निकला फिसड्डी, 12 गेंद में सिर्फ 3 रन; बड़ी-बड़ी बातें करने वाले सलमान आगा का टूटा घमंड

IND vs PAK: कप्तान ही निकला फिसड्डी, 12 गेंद में सिर्फ 3 रन; बड़ी-बड़ी बातें करने वाले सलमान आगा का टूटा घमंड


एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच से पहले सलमान आगा बड़ी-बड़ी डींगे हांक रहे थे. उनका कहना था कि टीम इंडिया एग्रेशन दिखाती है, तो उन्हें भी आक्रामकता दिखाने से परहेज नहीं होगा. मैदान पर उतरने से पहले ऐसी बड़ी-बड़ी बातें करना आसान होता है, लेकिन जब अपनी काबिलियत दिखाने की बारी आई तो सलमान आगा फिसड्डी साबित हुए. उन्होंने 12 गेंद खेलकर सिर्फ 3 रन बनाए.

सलमान आगा ने टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करने का फैसला तो लिया, लेकिन वो ये नहीं जानते थे कि बैटिंग करने का फैसला उन्हीं पर उल्टा पड़ने वाला है. पहले ओवर में सैम अय्यूब आउट हुए और फिर दूसरे ओवर में मोहम्मद हारिस का विकेट गिरा. फिर देखते ही देखते पाकिस्तान टीम एक-एक कर विकेट गंवाती चली गई. पाक टीम लड़खड़ाते हुए सिर्फ 127 रन बना पाई.

फिसड्डी निकला पाकिस्तानी कप्तान

मुकाबले से पूर्व बड़ी-बड़ी बातें करने वाले सलमान आगा गेंद और बैट का कनेक्शन ही नहीं कर पा रहे थे. 11 गेंदों में सिर्फ 3 रन बना पाए थे. 12वीं गेंद पर उन्होंने अक्षर पटेल को स्वीप शॉट लगाने का प्रयास किया लेकिन गेंद, बल्ले का किनारा लेकर हवा में चली गई. कैच लपकने में अभिषेक शर्मा ने कोई गलती नहीं की. सलमान आगा सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए.

सलमान आगा के लिए एशिया कप 2025 अब तक बहुत बेकार साबित हुआ है. भारत के खिलाफ उन्होंने टेस्ट खेलने के अंदाज में 12 गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाए. वो इससे पहले ओमान के खिलाफ खाता तक नहीं खोल पाए थे.

सूर्यकुमार यादव के साथ नहीं मिलाया था हाथ

जब भी कोई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला जाता है, उसके टॉस के समय दोनों कप्तान हाथ मिलाते हैं. मगर एशिया कप 2025 के भारत बनाम पाकिस्तान मैच के समय ऐसा नहीं हुआ. पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी थी. दोनों ने हाथ मिलाना तो दूर की बात, एक-दूसरे की तरफ देखा तक नहीं.

यह भी पढ़ें:

IND vs PAK Score: 65 पर थे 6 विकेट, पुछल्ले बल्लेबाजों ने बचाई पूरे पाकिस्तान की लाज; भारत को 128 का लक्ष्य



Source link

Leave a Reply