Rohtak CBSE National Swimming Competition MDU Campus school Manoj Hooda Haryana | रोहतक MDU में कल शुरू होगी राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता: देश-विदेश की 300 टीमें; 60 इवेंट्स में 750 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा – Rohtak News

Rohtak CBSE National Swimming Competition MDU Campus school Manoj Hooda Haryana | रोहतक MDU में कल शुरू होगी राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता: देश-विदेश की 300 टीमें; 60 इवेंट्स में 750 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा – Rohtak News


रोहतक के एमडीयू का स्विमिंग पूल।

रोहतक में स्थित महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के कैंपस स्कूल में 17 से 21 सितंबर तक सीबीएसई की राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में देश के साथ-साथ विदेश से भी खिलाड़ी शामिल होंगे। प्रतियोगिता के लिए भारत और विदेश के कुल 9 जोन

.

सीबीएसई राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में फॉरेन जोन से खाड़ी देशों- दुबई, कतर और ओमान के सीबीएसई स्कूलों की टीमें भी हिस्सा लेंगी। इससे आयोजन को अंतरराष्ट्रीय स्वरूप मिलेगा और खिलाड़ियों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा का अनुभव प्राप्त होगा। प्रतियोगिता का शुभारंभ रियो ओलिंपिक्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली शिवानी कटारिया करेंगी।

एमडीयू का स्विमिंग पूल।

एमडीयू का स्विमिंग पूल।

खिलाड़ियों का किया जा रहा स्वागत प्रतियोगिता के आयोजन सचिव मनोज हुड्डा ने बताया कि सभी खिलाड़ियों और टीमों के स्वागत के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन और यूसीएस ने विशेष इंतजाम किए हैं। प्रतिभागियों के आगमन पर परिसर में उनका अभिनंदन किया जा रहा है। स्विमिंग पूल पार्किंग क्षेत्र में रजिस्ट्रेशन डेस्क और स्वागत कक्ष बनाए गए हैं, जहां से खिलाड़ियों को प्रतियोगिता से जुड़ी सभी सुविधाएं और आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई गई।

पौष्टिक खानपान की व्यवस्था प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के खान-पान पर विशेष ध्यान दिया गया है। आयोजकों ने बताया कि सभी प्रतिभागियों के लिए पौष्टिक और सात्विक भोजन की व्यवस्था की गई है। खिलाड़ियों को हरियाणवी व्यंजनों के साथ-साथ पंजाबी और साउथ इंडियन फूड का भी जायका मिलेगा। बच्चों की सेहत और पोषण का विशेष ख्याल रखते हुए डाइट प्लान तैयार किया गया है।



Source link

Leave a Reply