अबू धाबी6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

एशिया कप के 9वें मैच में मंगलवार को बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 8 रन से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने सुपर-4 स्टेज में पहुंचने की अपनी उम्मीदें कायम रखीं। दूसरी ओर अफगानिस्तान को अब श्रीलंका के खिलाफ आखिरी मैच जीतना ही होगा।
मैच की दूसरी पारी में बांग्लादेशी स्पिनर नसुम अहमद ने पहली गेंद पर ही विकेट झटक लिया। रिशाद हुसैन और अजमतुल्लाह ओमरजई ने 1-1 कैच छोड़ा। वहीं बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास DRS के कारण आउट हो गए।
श्रीलंका vs बांग्लादेश मैच के मोमेंट्स…
1. ओमरजई ने सैफ हसन का कैच छोड़ा अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह ओमरजई ने पहले ही ओवर में सैफ हसन का कैच छोड़ दिया। ओवर की पांचवीं बॉल फजलहक फारूकी ने फुलर लेंथ फेंकी। हसन ड्राइव करने गए, लेकिन गेंद कवर्स की ओर हवा में खड़ी हो गई। ओमरजई ने अपने दाईं ओर डाइव लगाकर एक हाथ से कैच लेने की कोशिश की, लेकिन बॉल छूट गई। जीवनदान के वक्त सैफ ने खाता भी नहीं खोला था, उन्होंने 30 रन बना दिए।

जीवनदान मिलने के बाद सैफ हसन ने 30 रन की पारी खेल दी।
2. विकेटकीपर और स्लिप के बीच से निकली गेंद बांग्लादेश की बैटिंग के दौरान एक गेंद बल्लेबाज के बैट से लगकर अफगनिस्तान के विकेटकीपर और स्लिप के बीच से निकल गई। तीसरे ओवर की दूसरी गेंद फजलहक फारूकी ने ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ पर फेंकी। तंजिद हसन तमीम ने कवर ड्राइव शॉट खेला, लेकिन गेंद स्लिप की ओर चली गई। यहां विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज और फर्स्ट स्लिप में खड़े गुलबदीन नईब ने कैच की कोशिश ही नहीं की। गेंद दोनों के बीच से चौके के लिए चली गई।

फजलहक फारूकी के 2 ओवर में 2 कैच छूट गए।
3. DRS के कारण आउट हुए लिटन दास बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास को DRS के कारण पवेलियन लौटना पड़ा। 11वें ओवर की पहली बॉल नूर अहमद ने फुल लेंथ पर गूगली फेंकी। लिटन स्वीप करने गए, लेकिन गेंद उनके पैड्स पर लग गई। अफगानिस्तान ने LBW की अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट कह दिया।
अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने रिव्यू लिया। रिप्ले में नजर आया कि गेंद लिटन के बैट से नहीं लगी और अगर पैड्स बीच में नहीं आते तो गेंद सीधे स्टंप्स को लगती। फील्ड अंपायर ने अपना फैसला पलटा और लिटन को 9 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा।

लिटन दास 9 रन बनाकर आउट हुए।
4. नसुम अहमद को पारी की पहली गेंद पर विकेट अफगानिस्तान ने अपनी बैटिंग की पहली ही गेंद पर विकेट गंवा दिया। बांग्लादेश से लेफ्ट आर्म स्पिनर नसुम अहमद ने बॉलिंग की शुरुआत की। लेफ्ट हैंड बैटर सेदिकुल्लाह अटल पहली गेंद को डिफेंड करने गए, लेकिन गेंद उनके पैड्स पर लग गई। बांग्लादेश ने LBW की अपील की और अंपायर ने आउट का फैसला दे दिया।

नसुम अहमद ने पावरप्ले में 2 विकेट लिए।
5. रिशाद हुसैन ने जादरान का आसान कैच छोड़ा अफगानिस्तान की बैटिंग के दूसरे ओवर में इब्राहिम जादरान को जीवनदान मिल गया। ओवर की आखिरी बॉल तस्कीन अहमद ने ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ फेंकी। जादरान ने कट शॉट खेला, लेकिन गेंद पॉइंट पर खड़े रिशाद हुसैन की ओर चली गई। हुसैन ने कैच लेने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके हाथ से छूट गई। जीवनदान के वक्त जादरान ने खाता भी नहीं खोला था, वे 5 ही रन बनाकर 5वें ओवर में आउट हो गए।

रिशाद हुसैन ने पावरप्ले में कैच छोड़ने के बाद अपने ही ओवर में एक कैच पकड़ लिया।
6. ओमरजई ने 99 मीटर लंबा छक्का लगाया अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह ओमरजई ने 16वें ओवर में 99 मीटर लंबा छक्का लगा दिया। ओवर की तीसरी बॉल तस्कीन अहमद ने शॉर्ट पिच फेंकी। ओमरजई ने पुल शॉट खेला और स्क्वेयर लेग की दिशा में 99 मीटर लंबा छक्का लगा दिया।

अजमतुल्लाह ओमरजई ने 16 गेंद पर 30 रन बनाए।