Asia Cup 2025: हारे हुए मैच में भी राशिद खान ने रचा इतिहास, एशिया कप में तोड़ा भारतीय गेंदबाज का बड़ा रिकॉर्ड

Asia Cup 2025: हारे हुए मैच में भी राशिद खान ने रचा इतिहास, एशिया कप में तोड़ा भारतीय गेंदबाज का बड़ा रिकॉर्ड


अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ 2 विकेट लिए. उन्होंने अंत में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 20 रन भी बनाए, हालांकि उनका ये संघर्ष टीम को जीत नहीं दिला सका. लेकिन इस हारे हुए मुकाबले में भी राशिद खान ने इतिहास रचा. वह भारतीय गेंदबाज को पछाड़ते हुए एशिया कप टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में नंबर-1 पर आ गए हैं.

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 154 रन बनाए थे, हालांकि 13वें ओवर में टीम 100 का आंकड़ा पार कर चुकी थी और तब लगा था कि टीम 170-180 तक पहुंच जाएगी. सैफ हसन और तंजीद हसन की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 40 गेंदों में 63 रनों की साझेदारी की. राशिद खान ने पारी का पहला विकेट लिया.

राशिद खान ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 26 रन देकर 2 विकेट लिए. नूर अहमद ने भी 2 विकेट चटकाए, अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई ने 1 विकेट लिया. राशिद ने इस स्पेल में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.

राशिद खान ने तोड़ा भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड

इससे पहले भुवनेश्वर कुमार एशिया कप टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, जो अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं. पहले नंबर पर पहुंचे राशिद खान ने एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में 10 मैच खेले हैं, इसमें उनके नाम कुल 14 विकेट हो गए हैं. भुवनेश्वर ने 13 विकेट लिए हैं. 

एशिया कप टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज

  • राशिद खान (अफगानिस्तान)- 14
  • भुवनेश्वर कुमार (भारत)- 13
  • वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका)- 12
  • अमजद जावेद (यूएई)- 12
  • हार्दिक पंड्या (भारत)- 12

अफगानिस्तान की राह हुई मुश्किल

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम टीम ने 2 में से 1 मैच जीता है और 1 हारा है, टीम के 2 अंक हैं लेकिन अच्छी बात ये हैं कि उनका नेट रन रेट (+2.150) श्रीलंका (+1.546) और बांग्लादेश (-0.270) से अच्छा है. राशिद खान एंड टीम को सुपर-4 में पहुंचने के लिए श्रीलंका को हराना है, अगर वह हारी तो टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.



Source link

Leave a Reply