स्पोर्ट्स डेस्क31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

टीम इंडिया क्रिकेट एशिया कप में बिना जर्सी स्पॉन्सर के उतरेगी। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने शनिवार को टीम इंडिया का वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि नई जर्सी में कोई भी स्पॉन्सर का नाम नहीं है।
जर्सी की बाएं ओर BCCI का लोगो है, जबकि दाहिने तरफ DP वर्ल्ड एशिया कप 2025 लिखा हुआ है। DP वर्ल्ड एशिया कप 2025 का स्पॉन्सर है। इसके अलावा जर्सी पर केवल इंडिया का नाम लिखा हुआ है।
22 अगस्त को सरकार के ऑनलाइन गेमिंग एक्ट-2025 लागू करने के बाद ड्रीम-11 ने BCCI के साथ करार खत्म किया था। इसके बाद BCCI ने 2 सितंबर को जर्सी स्पॉन्सरशिप के लिए टेंडर जारी किया था। टेंडर खरीदने की आखिरी तारीख 12 सितंबर है। स्पॉन्सरशिप की बोली लगाने की अंतिम तारीख 16 सितंबर तय की गई है। वहीं, एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है।
ड्रीम 11 और BCCI के बीच डील रद्द हुई ड्रीम 11 और BCCI में करार खत्म हो गया है। साल 2023 में ड्रीम 11 टीम इंडिया की जर्सी स्पॉन्सर बनी थी। ये डील 3 सालों के लिए थी, लेकिन वक्त से 6 महीने पहले ही ये डील रद्द हो गई। केंद्र सरकार ने अगस्त में ऑनलाइन गेमिंग एक्ट में बड़ा बदलाव किया और पैसों की लेन देन करने वाले ऐप्स को बैन कर दिया। इसके बाद ड्रीम 11 को बड़ा झटका लगा। अब BCCI नए जर्सी स्पॉन्सरशिप की तलाश में है।
एशिया कप 9 सितंबर से शुरू होगा एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी। भारतीय टीम को पहला मुकाबला 10 सितंबर को UAE के खिलाफ खेलना है। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। वहीं 19 सितंबर को टीम इंडिया ओमान के खिलाफ खेलेगी।


———————
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
एशिया कप 2025, नेट प्रैक्टिस में जितेश ने विकेटकीपिंग की:सैमसन आइसबॉक्स पर बैठे रहे

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से UAE में होने वाली है। उससे पहले भारतीय टीम ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बीच, विकेटकीपर-बल्लेबाज के रोल के लिए संजू सैमसन और जितेश शर्मा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। पढ़ें पूरी खबर…